ETV Bharat / city

सीएम गहलोत के प्रयास से प्रदेश को मिली मेडिकल कॉलेजों की सौगात: रघु शर्मा

जयपुर में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के प्रयासों से ही आज राजस्थान को मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल सकी है.

सीएम अशोक गहलोत,  मेडिकल कॉलेज,  चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा,  CM Ashok Gehlot , Medical college , health Minister Raghu Sharma , Medical Colleges in Rajasthan,  MBBS
रघु शर्मा ने की सीएम गहलोत की तारीफ
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 10:00 PM IST

जयपुर. आने वाले समय में राजस्थान के 33 में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे. इसके साथ ही करीब 4000 से अधिक एमबीबीएस की सीट इन मेडिकल कॉलेजों में होगी. ऐसे में आने वाले समय में प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी. वहीं बीते दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्य बचे हुए 3 जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है.

जयपुर में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के प्रयासों से ही आज राजस्थान को मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल सकी है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से स्वीकृत किए गए 75 नए मेडिकल कॉलेजों में से 15 कॉलेज राजस्थान में बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के प्रयास से ही राजस्थान मेडिकल कॉलेज से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में आगे बढ़ रहा है.

रघु शर्मा ने की सीएम गहलोत की तारीफ

पढ़ें. National Voluntary Blood Donotion Day : रघु शर्मा की अपील- ब्लड करें डोनेट, इससे बच सकती है 4 लोगों की जिंदगी

प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की लागत तकरीबन 325 करोड़ रुपए होगी. ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच 60:40 का अनुपात रहेगा यानी 60 फ़ीसदी राशि केंद्र वहन करेगी और 40% राशि राज्य सरकार लगाएगी. हालांकि चिकित्सा मंत्री का कहना है कि यदि लैंड की कॉस्टिंग भी इसमें जोड़ी जाए तो यह अनुपात 50:50 फीसदी का हो जाएगा. ऐसे में सीएम गहलोत ने राज्य की ओर से लगाई जाने वाली राशि का हिस्सा देने के लिए सहमति जताई है और आने वाले दिनों में राजस्थान के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो सकेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि बचे हुए 3 जिलों में भी मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री की ओर से पत्र लिखा जाएगा.

जयपुर. आने वाले समय में राजस्थान के 33 में से 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित होंगे. इसके साथ ही करीब 4000 से अधिक एमबीबीएस की सीट इन मेडिकल कॉलेजों में होगी. ऐसे में आने वाले समय में प्रदेश में चिकित्सकों की कमी दूर हो सकेगी. वहीं बीते दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्य बचे हुए 3 जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है.

जयपुर में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के प्रयासों से ही आज राजस्थान को मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिल सकी है. चिकित्सा मंत्री ने कहा कि केंद्र की ओर से स्वीकृत किए गए 75 नए मेडिकल कॉलेजों में से 15 कॉलेज राजस्थान में बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम के प्रयास से ही राजस्थान मेडिकल कॉलेज से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में आगे बढ़ रहा है.

रघु शर्मा ने की सीएम गहलोत की तारीफ

पढ़ें. National Voluntary Blood Donotion Day : रघु शर्मा की अपील- ब्लड करें डोनेट, इससे बच सकती है 4 लोगों की जिंदगी

प्रत्येक मेडिकल कॉलेज की लागत तकरीबन 325 करोड़ रुपए होगी. ऐसे में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच 60:40 का अनुपात रहेगा यानी 60 फ़ीसदी राशि केंद्र वहन करेगी और 40% राशि राज्य सरकार लगाएगी. हालांकि चिकित्सा मंत्री का कहना है कि यदि लैंड की कॉस्टिंग भी इसमें जोड़ी जाए तो यह अनुपात 50:50 फीसदी का हो जाएगा. ऐसे में सीएम गहलोत ने राज्य की ओर से लगाई जाने वाली राशि का हिस्सा देने के लिए सहमति जताई है और आने वाले दिनों में राजस्थान के 30 जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो सकेंगे. मंत्री ने यह भी कहा कि बचे हुए 3 जिलों में भी मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र सरकार को मुख्यमंत्री की ओर से पत्र लिखा जाएगा.

Last Updated : Oct 1, 2021, 10:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.