ETV Bharat / city

त्योहार के सीजन में मिलावट के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दिए निर्देश - Special campaign for adulteration

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने त्योहारी सीजन को देखते हुए मिलावट के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रदेश भर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित कर मिलावटखोरी पर नकेल कसने के निर्देश दिए.

Special campaign for adulteration,  health Minister Raghu Sharma
चिकित्सा मंत्री ने विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 9:58 PM IST

जयपुर. प्रदेश में आने वाले 2 महीने त्योहारी सीजन के हैं. ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चिकित्सा विभाग को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को खाद्यान्न वस्तुओं दूध और दूध से बने पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से नमूने लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश भर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए.

चिकित्सा मंत्री ने विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश

रघु शर्मा ने निर्देश दिए कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित कर दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर, बटर, घी, मावा और मिठाइयां आदि के नमूने लेकर उनकी जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि नमूनों में मिलावट पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. संभागीय स्तर पर उपलब्ध फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री का भी इस अभियान में समुचित उपयोग किया जाएगा.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 2,180 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1,54,785

चिकित्सा मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्योहारी सीजन में शुद्ध खाद्य सामग्री और अधिक से अधिक सुरक्षित फूड प्रोडेक्ट्स का उपयोग करें. जिससे की संक्रमण और अन्य प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहने में मदद मिल सके. त्योहारी सीजन में मिठाइयां बनाने में उपयोग होने वाले मावे में मिलावट की रोकथाम के लिए आगामी 12 से 16 अक्टूबर तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा.

जयपुर. प्रदेश में आने वाले 2 महीने त्योहारी सीजन के हैं. ऐसे में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चिकित्सा विभाग को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. चिकित्सा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को खाद्यान्न वस्तुओं दूध और दूध से बने पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से नमूने लेकर जांच करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रदेश भर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित करने के भी निर्देश दिए.

चिकित्सा मंत्री ने विशेष अभियान चलाने के दिए निर्देश

रघु शर्मा ने निर्देश दिए कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान संचालित कर दूध और दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर, बटर, घी, मावा और मिठाइयां आदि के नमूने लेकर उनकी जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि नमूनों में मिलावट पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. संभागीय स्तर पर उपलब्ध फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री का भी इस अभियान में समुचित उपयोग किया जाएगा.

पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 2,180 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 1,54,785

चिकित्सा मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्योहारी सीजन में शुद्ध खाद्य सामग्री और अधिक से अधिक सुरक्षित फूड प्रोडेक्ट्स का उपयोग करें. जिससे की संक्रमण और अन्य प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रहने में मदद मिल सके. त्योहारी सीजन में मिठाइयां बनाने में उपयोग होने वाले मावे में मिलावट की रोकथाम के लिए आगामी 12 से 16 अक्टूबर तक विशेष अभियान संचालित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.