ETV Bharat / city

कोरोना संकट में रोडवेज बस सारथियों के लिए खुश खबरी, सरकार देगी 5 हजार की सहायता - jaipur news

रोडवेज के बस सारथियों को सरकार ने मार्च में किए गए कार्यों के लिए 5 हजार की सहायता करने की मंजूरी दे दी है. बता दें कि कोरोना संकट काल में बस चालकों की मदद के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
हर बस सारथी को मिलेगी 5 हजार रुपये की अंतरिम सहायता
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 11:25 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:03 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस की इस विकट परिस्थिति में रोडवेज के बस सारथियों के लिए राहत भरी खबर है. मार्च में किये गए काम के बदले राजस्थान रोडवेज के संविदा पर लगे हर बस सारथियों को पांच हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के अल्प वेतन भोगी और संविदा कर्मी को वेतन या अंतरिम सहायता देने के निर्देशों के तहत राजस्थान रोडवेज में बस सारथियों को मार्च में किए गए कार्य के बदले 5 हजार रुपये प्रति बस सारथी को पारिश्रमिक के रूप में अंतरिम सहायता देने के आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ें- COVID- 19 से लड़ाई तेजः सीएम हाउस बना कोरोना कंट्रोल रूम, हर रोज तीन समीक्षा बैठकें ले रहे गहलोत

नवीन जैन ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण बीमारी के मुश्किल समय में बस सारथियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बस सारथियों की परेशानी को देखते हुए ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है.

पढे़ं- स्पेशल रिपोर्टः आजादी के 70 साल बाद भी पेयजल को तरस रहे ढाणी चुनाराम के बाशिंदे

राजस्थान रोडवेज द्वारा बस सारथियों को किए जाने वाले भुगतान पर 30.50 लाख रूपये का व्यय होगा. बस सारथियों द्वारा कई बार यह मांग उच्च अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया. जब यह बात मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुए यह निर्देश दिए हैं. अब 5 हजार की सहायता मिलने से बस सारथियों को काफी मदद मिलेगी.

जयपुर. कोरोना वायरस की इस विकट परिस्थिति में रोडवेज के बस सारथियों के लिए राहत भरी खबर है. मार्च में किये गए काम के बदले राजस्थान रोडवेज के संविदा पर लगे हर बस सारथियों को पांच हजार रुपये की सहायता दी जाएगी.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य के अल्प वेतन भोगी और संविदा कर्मी को वेतन या अंतरिम सहायता देने के निर्देशों के तहत राजस्थान रोडवेज में बस सारथियों को मार्च में किए गए कार्य के बदले 5 हजार रुपये प्रति बस सारथी को पारिश्रमिक के रूप में अंतरिम सहायता देने के आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ें- COVID- 19 से लड़ाई तेजः सीएम हाउस बना कोरोना कंट्रोल रूम, हर रोज तीन समीक्षा बैठकें ले रहे गहलोत

नवीन जैन ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण बीमारी के मुश्किल समय में बस सारथियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. बस सारथियों की परेशानी को देखते हुए ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है.

पढे़ं- स्पेशल रिपोर्टः आजादी के 70 साल बाद भी पेयजल को तरस रहे ढाणी चुनाराम के बाशिंदे

राजस्थान रोडवेज द्वारा बस सारथियों को किए जाने वाले भुगतान पर 30.50 लाख रूपये का व्यय होगा. बस सारथियों द्वारा कई बार यह मांग उच्च अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया. जब यह बात मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुए यह निर्देश दिए हैं. अब 5 हजार की सहायता मिलने से बस सारथियों को काफी मदद मिलेगी.

Last Updated : May 25, 2020, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.