जयपुर. कोरोना काल में जनप्रतिनिधियों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म संवाद का एक मजबूत साधन बन गया है. इसी का उपयोग राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद भी बखूबी कर रहे हैं. डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए हनुमान बेनीवाल मंगलवार से संभाग वार लाइव चर्चा की शुरुआत करने जा रहे हैं. मंगलवार शाम 6 बजे पार्टी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर बेनीवाल जोधपुर संभाग से इसकी शुरुआत करेंगे.
फेसबुक पेज पर होने वाले इस डिजिटल संवाद के दौरान जोधपुर संभाग से जुड़े कार्यकर्ता पदाधिकारी और आमजन बेनीवाल से सीधे तौर पर सवाल जवाब कर सकते हैं. इस दौरान अपने परेशानी भी वह जनता के बीच रख सकते हैं. जोधपुर संभाग के बाद फिर बेनीवाल अन्य संभागों में भी इसी तरह फेसबुक लाइव के जरिए संवाद करेंगे और इस महामारी के दौरान चल रहे लॉकडाउन से उपजे हालात की भी जानकारी लेंगे.
पढ़ें- लॉकडाउन पर पसोपेश में राजस्थान, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से मांगे अधिकार
बता दें कि हनुमान बेनीवाल और उनकी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी लगातार डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए जनता से जुड़े अहम मुद्दों को उठा रही है. ताकि प्रशासन और सरकार पर उसका दवाब बने और जन समस्याओं का जल्द समाधान हो सके.