जयपुर. देश-प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब उसकी जांच रिपोर्ट पर सवाल उठने लगे हैं. इस कड़ी में अब नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोरोना जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल लोकसभा के मानसून सत्र से पहले संसद परिसर में बेनीवाल की हुई कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि इसके बाद जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में कराई गई दोबारा कोरोना की जांच में बेनीवाल कोरोना नेगेटिव पाए गए.
लोकसभा परिसर में हुई कोरोना की जांच पर पॉजिटिव पाए जाने के जानकारी बेनीवाल को फोन के जरिए दी गई. जिसके चलते वह सोमवार से शुरू हुए मानसून सत्र में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन जब जयपुर में ही उन्होंने एसएमएस कॉलेज में अपनी कोरोना की जांच कराई तो उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई.
इस मामले को लेकर हनुमान बेनीवाल के कार्यालय से पत्रकार वार्ता के लिए कुछ पत्रकारों को मैसेज भी भेजे गए, लेकिन बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में है. लिहाजा हनुमान बेनीवाल ने प्रेसवार्ता कर इस मामले को तो नहीं उठाया, लेकिन अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट पर बयान जारी करने के साथ ही संसद परिसर में हुई कोरोना जांच की रिपोर्ट और जयपुर में कराई गई और उनकी जांच की रिपोर्ट जरूर वायरल कर दी.
हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए लिखा कि वह पूरी तरह स्वस्थ है और अब तक कराई गई उनकी तीनों जांच रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है. बता दें कि पूर्व में हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजेटिव पाए गए थे, तब उन्होंने जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में अपना उपचार कराया, उसके बाद नेगेटिव आने के बाद वह कई दिनों तक अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन भी रहे थे.
पढ़ेंः SPECIAL: कोरोना काल में भी खनक रहीं पाली की चूड़ियां, लोगों को मिल रहा रोजगार
हाल ही में वे दिल्ली गए थे और इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं से भी उन्होंने मुलाकात की थी. इसी दौरान लोकसभा के मानसून सत्र से पहले सभी सांसदों की कोविड-19 की जांच कराए जाने के निर्देश पर उन्होंने संसद परिसर में ही अपनी जांच करवाई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बेनीवाल ने उस पर सवाल खड़े किए.
-
मैंने लोकसभा परिसर में #Covid19 की जांच करवाई जो पॉजिटिव आई उसके बाद जयपुर स्थित SMS मेडिकल में जांच करवाई जो नेगेटिव आई,दोनों रिपोर्ट आपके साथ साझा कर रहा हूँ,आखिर किस रिपोर्ट को सही माना जाए ? pic.twitter.com/6NgU0jBdWE
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैंने लोकसभा परिसर में #Covid19 की जांच करवाई जो पॉजिटिव आई उसके बाद जयपुर स्थित SMS मेडिकल में जांच करवाई जो नेगेटिव आई,दोनों रिपोर्ट आपके साथ साझा कर रहा हूँ,आखिर किस रिपोर्ट को सही माना जाए ? pic.twitter.com/6NgU0jBdWE
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 14, 2020मैंने लोकसभा परिसर में #Covid19 की जांच करवाई जो पॉजिटिव आई उसके बाद जयपुर स्थित SMS मेडिकल में जांच करवाई जो नेगेटिव आई,दोनों रिपोर्ट आपके साथ साझा कर रहा हूँ,आखिर किस रिपोर्ट को सही माना जाए ? pic.twitter.com/6NgU0jBdWE
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 14, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से की मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग...
सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में एक बयान जारी करके कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस मामले को लेकर मंत्रालय को भी समस्त स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. क्योंकि यह अपने आप में काफी गंभीर मामला है. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वह पूर्व में भी कोरोना संक्रमित थे, लेकिन उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए और खुद चिकित्सकों ने कहा था कि वे अब अपना प्लाज्मा भी डोनेट कर सकते हैं. साथ ही एंटीबॉडी टेस्ट कराने के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ भी पाए गए थे. बावजूद इसके संसद परिसर में हुई कोरोना कि जांच रिपोर्ट पर सवाल उठना लाजमी है.