ETV Bharat / city

एडिशनल एसपी की व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी पर बवाल...हनुमान बेनीवाल ने कहा- विधायकों की गरिमा का अपमान

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:35 PM IST

एडिशनल एसपी की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप में कथित रूप से विधायकों के अपमान से जुड़ी पोस्ट के मामले में सियासत गरमा गई है. आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Hanuman Beniwal on police officer
एडिशनल एसपी की व्हाट्सएप ग्रुप पर टिप्पणी

जयपुर. व्हाट्सएप ग्रुप में एडिशनल एसपी की ओर से की गई टिप्पणी पर सियासत सुर्ख हो गई है. आरएलपी संयोजन हनुमान बेनीवाल ने इसे विधायकों के प्रोटोकॉल की अवहेलना करार दिया है.

बेनीवाल ने सोमवार को ट्वीट के जरिए इस मसले पर जमकर जुबानी हमला बोला. कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ जनता के चुने हुए जन-प्रतिनिधियों के सम्मान की बात करते हैं. दूसरी तरफ 24 घण्टे से ज्यादा वक्त हो जाने के बावजूद नागौर जिले के डीडवाना में कार्यरत एडिशनल एसपी की ओर से वाट्सएप ग्रुप में शब्दों से जनता के चुने हुए विधायकों का अपमान किया गया उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि एडीशनल एसपी डीडवाना ने जो लिखा उसमें उन्होंने न केवल पुलिस के उच्च अधिकारियों व गृह मंत्रालय बल्कि जनता के चुने हुए विधायको के संदर्भ में उनके प्रोटोकॉल की अवहेलना भी की है. ऐसे में सीएमओ को मुख्यमंत्री इस अधिकारी पर तत्काल कठोर कार्यवाही करनी चाहिए. ताकि एक संदेश ऐसे अफसरों में जाये जो जन-प्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हैं. सांसद बेनीवाल ने कहा कि डीडवाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के शब्दों ने न केवल नागौर जिले के बल्कि राज्य के विधायकों का अपमान किया है और उन्होंने अपने शब्दों में जिस तरह डिजायर प्रथा का जिक्र किया वो प्रत्यक्ष रूप से चुनी हुई सरकार के सिस्टम को चुनौती भी है.

पढ़ें- PM मोदी को अपना गलत फैसला वापस लेना पड़ा, ये जनभावनाओं की जीत हैः सीएम गहलोत

यह कहा विधानसभा अध्यक्ष को

बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी को विधायकों के समर्थन में ट्वीट करते हुए विधायकों को राजस्थान विधानसभा द्वारा प्रदत्त प्रोटोकॉल के संरक्षण की मांग करते हुए पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की है. बेनीवाल ने प्रेस वक्तव्य में कहा कि पुलिस के अधिकारी जिस तरह सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं, उससे यह जाहिर है कि सत्ता पर ब्यूरोक्रेट्स हावी हैं और अफसर बेलगाम हो गए हैं.

जयपुर. व्हाट्सएप ग्रुप में एडिशनल एसपी की ओर से की गई टिप्पणी पर सियासत सुर्ख हो गई है. आरएलपी संयोजन हनुमान बेनीवाल ने इसे विधायकों के प्रोटोकॉल की अवहेलना करार दिया है.

बेनीवाल ने सोमवार को ट्वीट के जरिए इस मसले पर जमकर जुबानी हमला बोला. कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ जनता के चुने हुए जन-प्रतिनिधियों के सम्मान की बात करते हैं. दूसरी तरफ 24 घण्टे से ज्यादा वक्त हो जाने के बावजूद नागौर जिले के डीडवाना में कार्यरत एडिशनल एसपी की ओर से वाट्सएप ग्रुप में शब्दों से जनता के चुने हुए विधायकों का अपमान किया गया उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई.

उन्होंने कहा कि एडीशनल एसपी डीडवाना ने जो लिखा उसमें उन्होंने न केवल पुलिस के उच्च अधिकारियों व गृह मंत्रालय बल्कि जनता के चुने हुए विधायको के संदर्भ में उनके प्रोटोकॉल की अवहेलना भी की है. ऐसे में सीएमओ को मुख्यमंत्री इस अधिकारी पर तत्काल कठोर कार्यवाही करनी चाहिए. ताकि एक संदेश ऐसे अफसरों में जाये जो जन-प्रतिनिधियों के प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हैं. सांसद बेनीवाल ने कहा कि डीडवाना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के शब्दों ने न केवल नागौर जिले के बल्कि राज्य के विधायकों का अपमान किया है और उन्होंने अपने शब्दों में जिस तरह डिजायर प्रथा का जिक्र किया वो प्रत्यक्ष रूप से चुनी हुई सरकार के सिस्टम को चुनौती भी है.

पढ़ें- PM मोदी को अपना गलत फैसला वापस लेना पड़ा, ये जनभावनाओं की जीत हैः सीएम गहलोत

यह कहा विधानसभा अध्यक्ष को

बेनीवाल ने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी को विधायकों के समर्थन में ट्वीट करते हुए विधायकों को राजस्थान विधानसभा द्वारा प्रदत्त प्रोटोकॉल के संरक्षण की मांग करते हुए पुलिस अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी की है. बेनीवाल ने प्रेस वक्तव्य में कहा कि पुलिस के अधिकारी जिस तरह सिस्टम को चुनौती दे रहे हैं, उससे यह जाहिर है कि सत्ता पर ब्यूरोक्रेट्स हावी हैं और अफसर बेलगाम हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.