जयपुर. अलवर में मूक-बधिर बालिका के साथ हुई हैवानियत के मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मंगलवार को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन (RLP protest in Alwar minor girl case) कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपेगी. आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पार्टी पीड़ित के परिजनों को 50 लाख का आर्थिक पैकेज देने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को उच्चस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराने की मांग पर राज्यपाल को ज्ञापन देगी.
आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने रविवार रात एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसका मुख्य कारण अपराधियों में वर्दी का खौफ खत्म होना है.
पढ़ें: बड़ी खबर : अलवर विमंदित बालिका प्रकरण में CM गहलोत CBI जांच को तैयार...
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में दुष्कर्मियों के हौसले बुलंदी पर हैं और प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था दोनों वेंटिलेटर पर नजर आ रहे हैं. आरएलपी संयोजक ने अलवर में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इस बात का भी अफसोस जाहिर किया कि 4 दिन के बाद भी आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाई.
पढ़ें: अलवर विमंदित बालिका मामला: पूनिया बोले- सरकार का U Turn खड़ा कर रहा सवाल, मामले की जांच करे CBI
बेनीवाल ने कहा कि बालिकाओं के साथ कुकर्म, सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं होना चिंताजनक है. ऐसे अपराधी मानसिक विकृति से पीड़ित होते हैं. ऐसे में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कठोर कानून बनाने, मनोरोग चिकित्सक और मनोवैज्ञानिकों के सुझाव से जन जागरण अभियान चलाने की आवश्यकता है. बेनीवाल ने इस मामले में सर्वदलीय बैठक का आयोजन करने और लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष चर्चा करवाने की जरूरत भी बताई.