जयपुर. पाली जिले के फालना गांव से लापता हुए एक किशोर का पुलिस तीन साल बाद भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है. बताया जा रहा है कि फालना गांव के किशोर का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है और इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में हनुमान बेनीवाल ने बताया है कि पाली जिले के फालना गांव से 16 साल के एक किशोर मनोहर राजपुरोहित का 23 नवंबर 2016 को अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया था. जिसका आज तक पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है. बेनीवाल ने इस पत्र में लिखा है कि इस मामले को लेकर परिजन और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुके हैं. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद हनुमान बेनीवाल ने मांग रखी है कि मनोहर के अपहरण के मामले की सीबीआई से जांच करवाकर न्याय दिलाना चाहिए.