ETV Bharat / city

Deva Gurjar Murder : विधायक बिधूड़ी की भूमिका संदिग्ध, मामले की हो सीबीआई जांच - बेनीवाल

author img

By

Published : May 24, 2022, 10:44 PM IST

सांसद हनुमान बेनीवाल ने डॉन देवा गुर्जर हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बेनीवाल ने इस घटनाक्रम में विधायक बिधूड़ी की भूमिका को (Question on MLA Rajendra Singh Bidhuri) संदिग्ध बताया है. जानें क्या है पूरा मामला...

Hanuman Beniwal Demands CBI Inquiry in Deva Gurjar Murder Case
मृतक देवा गुर्जर के परिजनों के साथ बेनीवाल

जयपुर. कोटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल (History sheeter Deva Gurjar Murdered Case) सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक देवा गुर्जर के परिजनों ने मंगलवार को आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की. जयपुर में हुई इस मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवारजनों ने बेनीवाल के समक्ष इस हत्याकांड में कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की भूमिका संदिग्ध होने की बात कही. इस पर बेनीवाल ने सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार को हत्याकांड जैसे गंभीर मामले में बिना किसी देर के आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना चाहिए, क्योंकि इस मामले में परिजनों ने सत्ता पक्ष के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की भूमिका भी संदिग्ध बताई है. इसलिए सरकार इस मामले की राजस्थान पुलिस के बजाय सीबीआई से जांच करवाए. इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने कोटा रेंज आईजी से भी फोन पर बात की. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होती है, लेकिन यहां आने वाले बीजेपी के नेता राजस्थान में घटित हो रही इन घटनाओं को लेकर कोई बयान नहीं देते. यहां तक कि महेश जोशी के पुत्र के मामले में तो भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस में गठजोड़ की बात कही.

पढ़ें : देवा गुर्जर हत्याकांड में 5 आरोपी हिरासत में, 15 नामजद, थानाधिकारी पर गिरी गाज...हत्या का वीडियो आया सामने

सीएचए की मांगों पर सरकार जल्द व्यक्त करे सहमति : मंगलवार को कोविड स्वास्थ्य सहायकों के प्रतिनिधिमंडल ने भी सांसद से उनके जयपुर आवास पर मुलाकात की. सांसद बेनीवल ने कहा कि इनकी मांग पर सरकार को जल्द से जल्द सहमति व्यक्त करने की जरूरत है. गौरतलब है कि इनके समर्थन में विगत दिनों सांसद बेनीवाल स्वयं समर्थकों के साथ पैदल मार्च करके इनके धरनास्थल पर गए और सक्षम स्तर पर बात भी की थी.

जयपुर. कोटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल (History sheeter Deva Gurjar Murdered Case) सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक देवा गुर्जर के परिजनों ने मंगलवार को आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की. जयपुर में हुई इस मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवारजनों ने बेनीवाल के समक्ष इस हत्याकांड में कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की भूमिका संदिग्ध होने की बात कही. इस पर बेनीवाल ने सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार को हत्याकांड जैसे गंभीर मामले में बिना किसी देर के आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना चाहिए, क्योंकि इस मामले में परिजनों ने सत्ता पक्ष के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की भूमिका भी संदिग्ध बताई है. इसलिए सरकार इस मामले की राजस्थान पुलिस के बजाय सीबीआई से जांच करवाए. इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने कोटा रेंज आईजी से भी फोन पर बात की. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होती है, लेकिन यहां आने वाले बीजेपी के नेता राजस्थान में घटित हो रही इन घटनाओं को लेकर कोई बयान नहीं देते. यहां तक कि महेश जोशी के पुत्र के मामले में तो भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस में गठजोड़ की बात कही.

पढ़ें : देवा गुर्जर हत्याकांड में 5 आरोपी हिरासत में, 15 नामजद, थानाधिकारी पर गिरी गाज...हत्या का वीडियो आया सामने

सीएचए की मांगों पर सरकार जल्द व्यक्त करे सहमति : मंगलवार को कोविड स्वास्थ्य सहायकों के प्रतिनिधिमंडल ने भी सांसद से उनके जयपुर आवास पर मुलाकात की. सांसद बेनीवल ने कहा कि इनकी मांग पर सरकार को जल्द से जल्द सहमति व्यक्त करने की जरूरत है. गौरतलब है कि इनके समर्थन में विगत दिनों सांसद बेनीवाल स्वयं समर्थकों के साथ पैदल मार्च करके इनके धरनास्थल पर गए और सक्षम स्तर पर बात भी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.