जयपुर. कोटा के बहुचर्चित देवा गुर्जर हत्याकांड में शामिल (History sheeter Deva Gurjar Murdered Case) सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक देवा गुर्जर के परिजनों ने मंगलवार को आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की. जयपुर में हुई इस मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवारजनों ने बेनीवाल के समक्ष इस हत्याकांड में कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की भूमिका संदिग्ध होने की बात कही. इस पर बेनीवाल ने सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार को हत्याकांड जैसे गंभीर मामले में बिना किसी देर के आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करना चाहिए, क्योंकि इस मामले में परिजनों ने सत्ता पक्ष के विधायक राजेंद्र बिधूड़ी की भूमिका भी संदिग्ध बताई है. इसलिए सरकार इस मामले की राजस्थान पुलिस के बजाय सीबीआई से जांच करवाए. इस मामले में हनुमान बेनीवाल ने कोटा रेंज आईजी से भी फोन पर बात की. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होती है, लेकिन यहां आने वाले बीजेपी के नेता राजस्थान में घटित हो रही इन घटनाओं को लेकर कोई बयान नहीं देते. यहां तक कि महेश जोशी के पुत्र के मामले में तो भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस में गठजोड़ की बात कही.
सीएचए की मांगों पर सरकार जल्द व्यक्त करे सहमति : मंगलवार को कोविड स्वास्थ्य सहायकों के प्रतिनिधिमंडल ने भी सांसद से उनके जयपुर आवास पर मुलाकात की. सांसद बेनीवल ने कहा कि इनकी मांग पर सरकार को जल्द से जल्द सहमति व्यक्त करने की जरूरत है. गौरतलब है कि इनके समर्थन में विगत दिनों सांसद बेनीवाल स्वयं समर्थकों के साथ पैदल मार्च करके इनके धरनास्थल पर गए और सक्षम स्तर पर बात भी की थी.