जयपुर. प्रदेश में 19 जून को होने वाले राज्यसभा के चुनाव से पहले प्रदेश में सियासी पारा गर्म है. कांग्रेस ने विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप लगाया था. अब आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार पर आरएलपी विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बेनीवाल ने यह तक कह दिया कि प्रदेश सरकार उनके फोन भी टैप करवा रही है.
प्रलोभन का आरोप लगाया लेकिन नाम बताने से बचते रहे बेनीवाल
ईटीवी से बातचीत के दौरान जब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक हनुमान बेनीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर पूछा गया कि सरकार के किस विधायक या मंत्री ने आरएलपी विधायकों को प्रलोभन दिया और प्रलोभन किस प्रकार का था तो बेनीवाल ने कहा कई प्रकार के प्रलोभन दिए गए और कई लोगों ने संपर्क भी साधा लेकिन वह कौन लोग हैं जिन्होंने प्रलोभन दिया उसका खुलासा वह समय आने पर ही करेंगे वही हनुमान बेनीवाल ने साफ कर दिया कि आरएलपी के तीनों ही विधायक इस राज्यसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को ही अपना मत और समर्थन देंगे.
सरकार झूठे केस में फंसाने सहित कई तरीके से डरा रही है: बेनिवाल
हनुमान बेनीवाल के अनुसार पिछले दिनों सरकार के इशारे पर ही आरएलपी विधायकों के कांग्रेस में संपर्क में होने से जुड़ी अफवाह है उड़ाई गई. बेनीवाल ने कहा सरकार इस प्रकार की कवायद करके आरएलपी के विधायकों को तोड़ नहीं सकती. बेनीवाल ने ये भी आरोप लगाया की प्रलोभन के साथ ही आरएलपी के विधायकों को विभिन्न केसों में फंसाने सहित अन्य प्रकार से डरा धमका कर कांग्रेस में पक्ष में लाने की जोड़-तोड़ चल रही है लेकिन आरएलपी पार्टी और से जुड़े विधायक सरकार के डराने धमकाने से डरने वाले नहीं है.
यह भी पढ़ें. राज्यसभा चुनाव बाड़ेबंदीः गुजरात कांग्रेस के 30 विधायक आबूरोड के रिसॉर्ट में ठहरे, भाजपा पर लगाए ये आरोप
बता दें कि प्रदेश में 19 जून को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. जिसमें कांग्रेस के दो और भारतीय जनता पार्टी के दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर हनुमान बेनीवाल के दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन है और राज्यसभा कि इन चुनावों में भी यह गठबंधन जारी रहेगा.