ETV Bharat / city

हाल-ए-संस्कृत शिक्षा : कॉलेजों में 15 साल से नहीं हुई भर्ती, 50 फीसदी से ज्यादा पद पड़े हैं खाली - हाल-ए-संस्कृत शिक्षा

राजस्थान में संस्कृत शिक्षा को लेकर राज्य सरकारें गंभीर नजर आ रही है. यही वजह है कि बीते करीब 15 सालों से संस्कृत स्कूलों और कॉलेजों के लिए कोई नई भर्ती नहीं हुई है. जबकि इनमें प्रिंसिपल और प्रोफेसरों के पद रिक्त चल रहे हैं.

Hal-e-Sanskrit Education, हाल-ए-संस्कृत शिक्षा, Posts are lying vacant in Sanskrit schools and colleges
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 6:24 PM IST

जयपुर. प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के हाल बेहाल है. संस्कृत कॉलेजों में आधे से ज्यादा प्रिंसिपल और प्रोफेसरों के पद रिक्त चल रहे है. प्रदेश के 11 संस्कृत आचार्य कॉलेजों में से 7 कॉलेज ऐसे है, जहां ना तो प्रिंसिपल है और ना ही वहां बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई प्रोफेसर.

संस्कृत कॉलेजों में 15 साल से नहीं हुई भर्ती, 50 फीसदी से ज्यादा पद पड़े हैं खाली

आचार्य स्तर के कॉलेजों में संस्कृत के कई विषयों पर प्रोफेसर के पदों को ही समाप्त कर दिया गया है. शास्त्रीय स्तर के कॉलेजों की हालत भी ठीक नहीं है. यहां भी संस्कृत शास्त्री कॉलेजों में से 13 में प्रिंसिपल के पद खाली पड़े है. प्रदेश में संस्कृत शिक्षा का बजट 400 करोड़ रुपए का बताया जाता है. इसके बावजूद हालात सुधर नहीं पा रहे है.

संस्कृत कॉलेजों और स्कूलों की संख्या

  • प्रदेश में आचार्य संस्कृत कॉलेज (स्नातकोत्तर) - 11
  • शास्त्री कॉलेज (स्नातक) - 19
  • वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल (12वीं तक) - 142
  • प्रवेशिका स्कूल (दसवीं तक) - 229
  • उच्च प्राथमिक स्कूल (आठवीं तक) - 969
  • प्राथमिक स्कूल (पांचवी तक) - 425
  • कॉलेजों की स्थिति

- भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चिराना और जोधपुर के संस्कृत आचार्य कॉलेजों में प्रिंसिपल और प्रोफेसर नहीं है.
- जयपुर के संस्कृत आचार्य कॉलेज में प्रिंसिपल और एक प्रोफेसर है.
- सीकर मनोहरपुर के संस्कृत आचार्य कॉलेज में प्रिंसिपल और 2-2 प्रोफेसर है.
- बीकानेर के संस्कृत आचार्य कॉलेज में प्रिंसिपल और 3 प्रोसेसर है.

व्याख्याताओं के 112 पद है रिक्त

संस्कृत आचार्य कॉलेजों में शास्त्री स्तर की पढ़ाई कराई जाती है. इनके अलावा प्रदेश में 19 शास्त्री स्तर के संस्कृत कॉलेज है. जिनमें छह कॉलेजों में ही प्रिंसिपल काम कर रहे है. शेष 13 में प्रिंसिपल का पद खाली है. वहीं व्याख्याताओं के 185 पद स्वीकृत है. इनमें से महज 73 पदों पर ही व्याख्याता कार्यरत है. जबकि 12 पद खाली पड़े है.

इन पदों को किया जा चुका है समाप्त

व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, ज्योतिष (गणित), ज्योतिष (फलित), धर्मशास्त्र, न्याय दर्शन, सामान्य दर्शन, ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, पुराणेतिहास

15 साल से नहीं हुई भर्ती, पद है रिक्त

संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. कमल सैनी ने बताया कि 2005 तक तो डीपीसी से पदों को भरा जा रहा था. लेकिन 2005 के बाद से संस्कृत महाविद्यालयों में एक भी भर्ती नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पद रिक्त है और डीपीसी से पद भरे नहीं जा सकते. क्योंकि, यूजीसी के नए नियम लागू हो चुके है.

यह भी पढ़ें : Jaipur Airport पर पोर्च एरिया में रुकने का समय 3 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, फिर भी लग रहा भारी जाम

उन्होंने कहा कि संस्कृत स्कूलों के नियम में 2015 से बदलाव किए जा चुके है, लेकिन कॉलेज शिक्षा में अभी तक बदलाव नहीं किए गए है. वहीं पदनाम में भी बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है.

उधर, संस्कृत शिक्षा शासन सचिव प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों को साथ चलाया जा रहा है तो कई नियमों में बदलाव होने के चलते ये समस्या आ रही थी. लेकिन, अब डीओपी और वित्त विभाग ने सभी नियमों को साफ कर दिया है और जल्द ही कैबिनेट की मुहर लग जाएगी. जिसके बाद कॉलेज शिक्षा में जल्द ही प्रमोशन और नई भर्तियां संभव हो सकेंगी.

जयपुर. प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के हाल बेहाल है. संस्कृत कॉलेजों में आधे से ज्यादा प्रिंसिपल और प्रोफेसरों के पद रिक्त चल रहे है. प्रदेश के 11 संस्कृत आचार्य कॉलेजों में से 7 कॉलेज ऐसे है, जहां ना तो प्रिंसिपल है और ना ही वहां बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई प्रोफेसर.

संस्कृत कॉलेजों में 15 साल से नहीं हुई भर्ती, 50 फीसदी से ज्यादा पद पड़े हैं खाली

आचार्य स्तर के कॉलेजों में संस्कृत के कई विषयों पर प्रोफेसर के पदों को ही समाप्त कर दिया गया है. शास्त्रीय स्तर के कॉलेजों की हालत भी ठीक नहीं है. यहां भी संस्कृत शास्त्री कॉलेजों में से 13 में प्रिंसिपल के पद खाली पड़े है. प्रदेश में संस्कृत शिक्षा का बजट 400 करोड़ रुपए का बताया जाता है. इसके बावजूद हालात सुधर नहीं पा रहे है.

संस्कृत कॉलेजों और स्कूलों की संख्या

  • प्रदेश में आचार्य संस्कृत कॉलेज (स्नातकोत्तर) - 11
  • शास्त्री कॉलेज (स्नातक) - 19
  • वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल (12वीं तक) - 142
  • प्रवेशिका स्कूल (दसवीं तक) - 229
  • उच्च प्राथमिक स्कूल (आठवीं तक) - 969
  • प्राथमिक स्कूल (पांचवी तक) - 425
  • कॉलेजों की स्थिति

- भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चिराना और जोधपुर के संस्कृत आचार्य कॉलेजों में प्रिंसिपल और प्रोफेसर नहीं है.
- जयपुर के संस्कृत आचार्य कॉलेज में प्रिंसिपल और एक प्रोफेसर है.
- सीकर मनोहरपुर के संस्कृत आचार्य कॉलेज में प्रिंसिपल और 2-2 प्रोफेसर है.
- बीकानेर के संस्कृत आचार्य कॉलेज में प्रिंसिपल और 3 प्रोसेसर है.

व्याख्याताओं के 112 पद है रिक्त

संस्कृत आचार्य कॉलेजों में शास्त्री स्तर की पढ़ाई कराई जाती है. इनके अलावा प्रदेश में 19 शास्त्री स्तर के संस्कृत कॉलेज है. जिनमें छह कॉलेजों में ही प्रिंसिपल काम कर रहे है. शेष 13 में प्रिंसिपल का पद खाली है. वहीं व्याख्याताओं के 185 पद स्वीकृत है. इनमें से महज 73 पदों पर ही व्याख्याता कार्यरत है. जबकि 12 पद खाली पड़े है.

इन पदों को किया जा चुका है समाप्त

व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, ज्योतिष (गणित), ज्योतिष (फलित), धर्मशास्त्र, न्याय दर्शन, सामान्य दर्शन, ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, पुराणेतिहास

15 साल से नहीं हुई भर्ती, पद है रिक्त

संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. कमल सैनी ने बताया कि 2005 तक तो डीपीसी से पदों को भरा जा रहा था. लेकिन 2005 के बाद से संस्कृत महाविद्यालयों में एक भी भर्ती नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पद रिक्त है और डीपीसी से पद भरे नहीं जा सकते. क्योंकि, यूजीसी के नए नियम लागू हो चुके है.

यह भी पढ़ें : Jaipur Airport पर पोर्च एरिया में रुकने का समय 3 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, फिर भी लग रहा भारी जाम

उन्होंने कहा कि संस्कृत स्कूलों के नियम में 2015 से बदलाव किए जा चुके है, लेकिन कॉलेज शिक्षा में अभी तक बदलाव नहीं किए गए है. वहीं पदनाम में भी बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा है.

उधर, संस्कृत शिक्षा शासन सचिव प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों को साथ चलाया जा रहा है तो कई नियमों में बदलाव होने के चलते ये समस्या आ रही थी. लेकिन, अब डीओपी और वित्त विभाग ने सभी नियमों को साफ कर दिया है और जल्द ही कैबिनेट की मुहर लग जाएगी. जिसके बाद कॉलेज शिक्षा में जल्द ही प्रमोशन और नई भर्तियां संभव हो सकेंगी.

Intro:जयपुर- प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के हाल बेहाल है। संस्कृत कॉलेजों में आधे से ज्यादा प्रिंसिपल और प्रोफेसरों के पद रिक्त चल रहे है। प्रदेश के 11 संस्कृत आचार्य कॉलेजों में से 7 कॉलेज ऐसे है जहां ना तो प्रिंसिपल है ना ही वहां बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई प्रोफेसर। आचार्य स्तर के कॉलेजों में संस्कृत के कई विषयों पर प्रोफेसर के पदों को ही समाप्त कर दिया है। शास्त्रीय स्तर के कॉलेजों की हालत भी ठीक नहीं है। यहां भी संस्कृत शास्त्री कॉलेजों में से 13 में प्रिंसिपल के पद खाली पड़े है। प्रदेश में संस्कृत शिक्षा का बजट 400 करोड रुपए का बताया जाता है। इसके बावजूद हालात सुधर नहीं पा रहे है।

संस्कृत स्कूल और कॉलेजों की संख्या
प्रदेश में आचार्य संस्कृत कॉलेज (स्नातकोत्तर) की संख्या 11, शास्त्री कॉलेज (स्नातक) के 19, वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल (12वीं तक) के 142, प्रवेशिका दसवीं तक के 229, उच्च प्राथमिक आठवीं के 969 और प्राथमिक पांचवी के स्कूलों की संख्या 425 है।

कॉलेजों की स्थिति
- भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चिराना और जोधपुर के संस्कृत आचार्य कॉलेजों में प्रिंसिपल और प्रोफेसर नहीं है।
- जयपुर के संस्कृत आचार्य कॉलेज में प्रिंसिपल और एक प्रोफेसर है
- सीकर मनोहरपुर के संस्कृत आचार्य कॉलेज में प्रिंसिपल और 2-2 प्रोफेसर है।
- बीकानेर के संस्कृत आचार्य कॉलेज में प्रिंसिपल और 3 प्रोसेसर है।

व्यख्याताओं के 112 पद है रिक्त
संस्कृत आचार्य कॉलेजों में शास्त्री स्तर की पढ़ाई कराई जाती है। इनके अलावा प्रदेश ने 19 संस्कृत शास्त्री स्तर के कॉलेज है जिनमें छह कॉलेजों में ही प्रिंसिपल काम कर रहे है। शेष 13 में प्रिंसिपल का पद खाली है। वही व्याख्याताओं के 185 पद स्वीकृत है। इनमें से महज 73 काम कर रहे है। इन कॉलेजों में 112 पद खाली पड़े है।

इन पदों को किया जा चुका है समाप्त
व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, ज्योतिष (गणित), ज्योतिष (फलित), धर्मशास्त्र, न्याय दर्शन, सामान्य दर्शन, ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, पुराणेतिहास

15 साल से नहीं हुई भर्ती, पद है रिक्त
संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ कमल सैनी ने बताया कि 2005 तक तो डीपीसी से पदों को भरा जा रहा था लेकिन 2005 के बाद से संस्कृत महाविद्यालयों में एक भी भर्ती नहीं हुई है। उन्होंने कहा को वर्तमान में पद रिक्त है और डीपीसी से पद भरे नहीं जा सकते क्योंकि यूजीसी के नए नियम लागू हो चुके है। उन्होंने कहा कि संस्कृत स्कूलों के नियम में 2015 से बदलाव किए जा चुके है लेकिन कॉलेज शिक्षा में अभी तक बदलाव नहीं किए गए है। वही पदनाम में भी बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौपा है।


Body:उधर, संस्कृत शिक्षा शासन सचिव प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि स्कूलों और कॉलेजों को साथ चलाया जा रहा है तो कई नियमों में बदलाव होने के चलते ये समस्या आ रही थी। लेकिन अब डीओपी और वित्त विभाग ने सभी नियमों को साफ कर दिया है और जल्द ही कैबिनेट की मुहर लग जायेगी जिसके बाद सारे मुकदमों पर विराम लग जाएगा और कॉलेज शिक्षा में जल्द ही प्रमोशन और नई भर्तियां की जाएगी।

बाईट- डॉ कमल सैनी, उपाध्यक्ष, संस्कृत महाविद्यालय शिक्षक सं
बाईट- प्रदीप कुमार बोरड़, शासन सचिव, संस्कृत शिक्षा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.