जयपुर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुड़े पदाधिकारी खासतौर पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र विजय बैंसला लगातार अलग-अलग जिलों और ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर समाज के प्रमुख व्यक्तियों व समाज के लोगों संग बैठक कर रहे हैं. ताकि आगामी प्रस्तावित आंदोलन के लिए समाज को एकजुट किया जा सके. इन बैठकों में अधिक संख्या में ग्रामीण और समाज से जुड़े लोग भी जुट रहे हैं.
इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की तो अवहेलना हो ही रही है, साथ ही मुंह पर मास्क भी कम ही लोगों के देखे जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जिन इलाकों में ये बैठकें हो रही हैं. उनमें कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां पर धारा-144 लगी हुई है. बावजूद इसके 5 से अधिक व्यक्ति इन बैठकों में जुट रहे हैं, जो कानूनी रूप से भी गलत है.
यह भी पढ़ें: मारवाड जंक्शन उपखंड मुख्यालय पर गुर्जर समाज का महापड़ाव, थाना अधिकारी गोपाल विश्नोई को हटाने की मांग
गुरुवार को भी भिवाड़ी में गुर्जर समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों और समाज के सैकड़ों के लोगों की बैठक हुई. बैठक में विजय बैंसला, गुर्जर नेता भूरा भगत सहित कई लोग शामिल हुए. वहीं इसके बाद जयपुर के कोटपुतली शाहपुरा में भी यह बैठक हुई. भिवाड़ी, अलवर जिले में आता है. जबकि कोटपूतली और शाहपुरा जयपुर जिले में आता है. दोनों ही जिलों में धारा- 144 लगाई गई है. बावजूद इसके यहां पर बैठकों का दौर जारी है.
इन जिलों में लगी है धारा-144...
कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने प्रदेश के 11 जिलों में धारा- 144 लागू की है, जिनमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिले शामिल हैं. ऐसे में इन 11 जिलों में नियमानुसार तो 5 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते.