जयपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) समर्थकों के लगातार आ रहे बयानों से राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) में भी सियासी उबाल जारी है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) ने राजे समर्थकों के बयान पर कहा है कि यदि कोई यह सोचे कि मैं पार्टी से ऊपर हूं तो यह ठीक नहीं. साथ ही कोई किसी व्यक्ति को पार्टी से ऊपर बताए तो वो भी ठीक नहीं. कटारिया ने कहा, एक व्यक्ति सरकार बना दें ये गलतफहमी भी किसी को नहीं होना चाहिए.
जयपुर में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कटारिया ने राजे समर्थकों को यह भी हिदायत दे डाली कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) में पहले देश, फिर पार्टी और तीसरे नंबर पर व्यक्ति होता है और बीजेपी (BJP) इसी थ्योरी पर चलती है.
नेतृत्व किसका, मुख्यमंत्री कौन यह सब पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने यह भी कहा कि इस प्रकार के बयान देने वालों का अपना मत है कि कौन किसके प्रति कितना वफादारी निभाता है, यह वे जानें. लेकिन, मैं जिस पार्टी में हूं वहां कोई भी निर्णय व्यक्तिगत नहीं सामूहिक होता है और चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, कौन अगला मुख्यमंत्री होगा, यह सब पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है.
इस प्रकार की बयानबाजी करना गलत
कटारिया ने कहा कि पार्टी चाहे तो किसी का चेहरा आगे रखकर चुनाव लड़े या फिर बिना किसी के चेहरे को आगे रखे भी चुनाव लड़ा जाता है और बहुमत आने पर सामूहिक निर्णय से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित होता है. लेकिन बीजेपी में जो भी होता है वो सामूहिक ही होता है. ऐसे में यदि कोई इस प्रकार की बयानबाजी करता है तो वह गलत है.
कटारिया को आ रही साजिश की बू
राजस्थान कांग्रेस और गहलोत सरकार (Gehlot Government) में चल रही उठापटक के बीच जिस प्रकार वसुंधरा राजे समर्थकों के ये बयान आए उसके पीछे नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को किसी साजिश की बू भी नजर आ रही है. यही कारण है कि कटारिया कहते हैं कि अभी न तो मौसम है और न बरसात, लेकिन पता नहीं फिर भी इस विषय को क्यों छोड़ा गया है. कटारिया ने कहा, हो सकता है जानबूझकर किसी समझदार ने इस विषय को छेड़ा हो क्योंकि उधर भी द्वंद चल रहा है तो इधर भी यह द्वंद चले. यह किसी की कलाकारी हो सकती है लेकिन बिन मौसम की बारिश का कोई अर्थ नहीं है.
वसुंधरा जी अपनी जगह है हम नकार नहीं रहे, लेकिन...
गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) यह भी कहते हैं कि ये फिलहाल विवाद का विषय नहीं है क्योंकि वसुंधरा राजे का सियासी कद अपने जगह है. वो दो बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं और हम उसको नकार नहीं रहे हैं. लेकिन मैं सोचता हूं कि बीजेपी में कोई आदमी यह सोच ले कि मैं पार्टी से ऊपर हूं या फिर कुछ लोग किसी आदमी को पार्टी से ऊपर मान ले तो मैं इस सोच को ठीक नहीं मानता.
भाजपा पार्टी विचारधारा को लेकर बनी है
कटारिया ने कहा कि भाजपा पार्टी विचारधारा को लेकर बनी है और हमारी विचारधारा किसी व्यक्ति के नेतृत्व को बढ़ाना नहीं बल्कि देश को बनाना है. इस उद्देश्य में जिसकी मदद ली जा सकती है हम सब मिलकर काम करते हैं.
भाजपा में गुटबाजी तेज
गौरतलब है कि राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) नेताओं के बीच गुटबाजी तेज होती जा रही है. गुटबाजी के बीच पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने बुधवार को कहा था कि राजस्थान में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) जितना बड़ा कद किसी नेता का नहीं है और वसुंधरा को आगे रखे बिना भाजपा सत्ता में नहीं आ सकती.
वहीं, गुरुवार को भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी (Pratap Singh Singhvi) ने भी छबड़ा में राजे के समर्थन में कुछ ऐसा ही बयान दिया और अब पूर्व सांसद बहादुर सिंह कोली (Bahadur Singh Koli) भी इसी लाइन में खड़े दिख रहे हैं. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Gulabchand Kataria) को इन नेताओं को हिदायत देना पड़ी.