ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए और सख्त हो जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन : CM गहलोत - coronavirus in rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए गृह विभाग को जन अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन को और अधिक सख्त बनाने और इसे आगे भी लागू रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद तबके की आजीविका का ध्यान रखते हुए ऐसी गाइडलाइन तैयार करें, जिससे लोगों का अनावश्यक आवागमन नहीं हो और संक्रमण की रफ्तार पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिले. अन्यथा स्थितियां और विकट हो सकती हैं.

guidelines for public discipline
सीएम गहलोत की कोविड-19 समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 7:02 AM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंंस के माध्यम से कोरोना संक्रमण और संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक तमाम स्थितियों को ध्यान में रखकर जन अनुशासन की गाइडलाइन तैयार करें. हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि संक्रमण की गति हर हाल में धीमी हो, चाहे इसके लिए और सख्त कदम उठाने पड़ें.

पढ़ें : कोरोना पीड़ितों के लिए विधायक कोष से पूनिया ने 20 लाख और कटारिया ने 10 लाख रुपए किए स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर दवा सहित अन्य संसाधनों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा कर राजस्थान के हालातों से अवगत कराया है. उन्होंने राजस्थान के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का कोटा बढ़ाने तथा अप्रैल माह के लिए आवंटित रेमडेसिवीर के कोटे को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. साथ ही, आगामी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान को यह सभी संसाधन अधिक मात्रा में आवंटित करने की भी मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान को संक्रमित रोगियों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं.

ऑक्सीजन का बैकलॉग कोटा तैयार करने का प्रयास करें...

गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जामनगर से आवंटित ऑक्सीजन का 185 मीट्रिक टन का बैकलॉग कोटा तत्काल प्राप्त करने के प्रयास करें, ताकि कुछ समय के लिए राहत मिल सके. यह कोटा प्रदेश को टैंकर उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को संकट की इस घड़ी में ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य संसाधन दूसरे देशों से आयात करने की प्रक्रिया की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जीवन रक्षा के लिए संसाधन जुटाने में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाए.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप की आपूर्ति जल्द...

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि लोगों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए जन अनुशासन पखवाड़े में और अधिक कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता के लिए विभाग के द्वारा तेजी से निर्णय किए जा रहे हैं. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि चिकित्सा उपकरणों के आयात के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, आयुक्त विभागीय जांच डॉ. प्रीतम बी. यशवंत तथा संयुक्त सचिव वित्त टीना डाबी ने अन्य देशों से सम्पर्क शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप की आपूर्ति जल्द मिल जाएगी.

इन्होंने भी दिए सुझाव...

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने संसाधनों की आपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार से किए जा रहे समन्वय एवं अन्य प्रयासों के बारे में जानकारी दी. प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार ने जन अनुशासन पखवाड़े की अवधि बढ़ाने और इसके लिए गाइडलाइन में संभावित सख्त दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, प्रमुख वित्त सचिव अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव आईटी आलोक गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन, स्वायत शासन सचिव भवानी सिंह देथा, सचिव उद्योग आशुतोष एटी, आरएमएससीएल के एमडी आलोक रंजन, आरयूएचएस के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने भी सुझाव दिए.

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंंस के माध्यम से कोरोना संक्रमण और संसाधनों की उपलब्धता की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक तमाम स्थितियों को ध्यान में रखकर जन अनुशासन की गाइडलाइन तैयार करें. हमारा प्रयास यह होना चाहिए कि संक्रमण की गति हर हाल में धीमी हो, चाहे इसके लिए और सख्त कदम उठाने पड़ें.

पढ़ें : कोरोना पीड़ितों के लिए विधायक कोष से पूनिया ने 20 लाख और कटारिया ने 10 लाख रुपए किए स्वीकृत

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर दवा सहित अन्य संसाधनों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा से दूरभाष पर चर्चा कर राजस्थान के हालातों से अवगत कराया है. उन्होंने राजस्थान के लिए ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का कोटा बढ़ाने तथा अप्रैल माह के लिए आवंटित रेमडेसिवीर के कोटे को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. साथ ही, आगामी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान को यह सभी संसाधन अधिक मात्रा में आवंटित करने की भी मांग रखी है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान को संक्रमित रोगियों की संख्या के अनुपात में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जाएं.

ऑक्सीजन का बैकलॉग कोटा तैयार करने का प्रयास करें...

गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जामनगर से आवंटित ऑक्सीजन का 185 मीट्रिक टन का बैकलॉग कोटा तत्काल प्राप्त करने के प्रयास करें, ताकि कुछ समय के लिए राहत मिल सके. यह कोटा प्रदेश को टैंकर उपलब्ध नहीं होने के कारण नहीं मिल सका है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को संकट की इस घड़ी में ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास कर रही है. उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य संसाधन दूसरे देशों से आयात करने की प्रक्रिया की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जीवन रक्षा के लिए संसाधन जुटाने में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाए.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप की आपूर्ति जल्द...

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि लोगों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए जन अनुशासन पखवाड़े में और अधिक कड़े कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा संसाधनों की उपलब्धता के लिए विभाग के द्वारा तेजी से निर्णय किए जा रहे हैं. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बताया कि चिकित्सा उपकरणों के आयात के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, आयुक्त विभागीय जांच डॉ. प्रीतम बी. यशवंत तथा संयुक्त सचिव वित्त टीना डाबी ने अन्य देशों से सम्पर्क शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की पहली खेप की आपूर्ति जल्द मिल जाएगी.

इन्होंने भी दिए सुझाव...

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने संसाधनों की आपूर्ति के लिए केन्द्र सरकार से किए जा रहे समन्वय एवं अन्य प्रयासों के बारे में जानकारी दी. प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार ने जन अनुशासन पखवाड़े की अवधि बढ़ाने और इसके लिए गाइडलाइन में संभावित सख्त दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी. पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, प्रमुख वित्त सचिव अखिल अरोरा, प्रमुख शासन सचिव आईटी आलोक गुप्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन, स्वायत शासन सचिव भवानी सिंह देथा, सचिव उद्योग आशुतोष एटी, आरएमएससीएल के एमडी आलोक रंजन, आरयूएचएस के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. वीरेन्द्र सिंह ने भी सुझाव दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.