जयपुर. जयपुर को नंबर वन क्लीन सिटी बनाने के लक्ष्य के साथ पदभार ग्रहण करने वाली ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत भी मौजूद रहे. बैठक का दौर इंट्रोडक्शन से शुरू हुआ और दीपावली को लेकर रोड लाइट और सफाई व्यवस्था के निर्देशों के साथ संपन्न हुआ. निगम अधिकारियों के साथ हुई पहली बैठक में महापौर ने कहा कि दीपावली का समय है और नई सरकार बनी है, लोगों को बदलाव की अपेक्षा है.
ऐसे में रोड लाइट और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में करीब 700 पार्क हैं. लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी हैं, जिनमें महज चारदिवारी ही है. सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं. ऐसे में उन पार्कों को चिन्हित कर उनके डेवलपमेंट पर जल्द से जल्द काम करें. वहीं उपमहापौर पुनीत कर्णावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने तो चुनाव परिणाम के साथ से अपनी जिम्मेदारी संभाल ली थी.
पढ़ेंः Diwali Special: दिवाली पर मिट्टी के डेकोरेटिव आइटम और रंगीन दीयों से रोशन होगी गुलाबी नगरी
वहीं बैठक में जयपुर की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए अधिकारियों को ऊर्जा के साथ काम करने के निर्देश दिए. बीते 20 महीनों में जो गतिरोध उत्पन्न हो गया था, उसे पीछे छोड़ कर निगम के दायित्वों का निर्वहन करना होगा. उन्होंने बीवीजी की ओर संचालित हूपरों और उन पर लगे हुए कर्मचारियों की संख्या पर सवाल उठाते हुए, एक डिटेल नोट अधिकारियों से मांगा. उसके बाद जो भी स्थिति स्पष्ट होगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही.
वहीं महापौर ने ग्रेटर जयपुर को नंबर वन क्लीन सिटी बनाने का संकल्प भी लिया. साथ ही पदभार ग्रहण करने से पहले दुर्गापुरा गौशाला जाकर गौ माता की पूजा की. साथ ही कागज की थैलियां बांटकर प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान का आगाज किया.