जयपुर. राजस्थान विश्विद्यालय के कुलपति सचिवालय के बाहर राजस्थान सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने मांग की है कि कई कर्मचारियों को अभी तक ग्रेच्युटी का लाभ नहीं मिला है जिसे प्रशासन जल्द दे.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की पेंशन व परिलाभ जो देय है, उन्हें रोका जाने लगा है. यूनिवर्सिटी द्वारा पेंशनर की आजीविका रोककर पूरे परिवार को आर्थिक संकट में डालने का काम किया जा रहा है, जो कि वैधानिक भी नहीं है.
बता दें इससे पहले भी सेवानिवृत्त कर्मचारी कई बार ग्रेच्युटी और समय पर पेंशन देने की मांग को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन करते आए हैं. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इनकी एक नहीं सुनी गई. वहीं अभी अक्टूबर महीने के कई ऐसे कर्मचारी हैं, जिनको ग्रेच्युटी का लाभ भी नहीं मिल रहा है. जिससे वह आर्थिक संकट में आ गए हैं.
पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत ने ली चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक
सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनको ग्रेच्युटी का लाभ नहीं दिया जाता है तो आने वाले समय में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सेवानिवृत्त कर्मचारी मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन को चेतावनी देने के लिए धरना दिया गया है. हमेशा से कर्मचारी को पेंशन के साथ ही ग्रेच्युटी दी जा रही है. लेकिन पिछले कुछ महीनों में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें सिर्फ पेंशन दी जा रही है, लेकिन ग्रेजुएटी का कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है.