ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर में भाजपा का भव्य कार्यक्रम...कांग्रेसी विधायकों को भी दिया न्योता - विधायक

प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा द्वारा मंडल से लेकर जिले तक कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जयपुर के यूनियन फुटबॉल ग्राउंड में संघ की मदद से योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अनुलोम विलोम योगाभ्यास करते नजर आएंगे. कार्यक्रम में जयपुर के कांग्रेसी विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा द्वारा प्रदेशभर में कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 5:13 PM IST

जयपुर. 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सरकारी कार्यक्रम भले ही अजमेर में हो रहा हो, लेकिन भाजपा और आरएसएस द्वारा प्रत्येक जिले में योग का भव्य कार्यक्रम होगा. जयपुर में यूनियन फुटबॉल ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित करीब दस हजार लोग योगाभ्यास करते नजर आएंगे. प्रदेश में भले ही भाजपा विपक्ष में हो लेकिन अपने कार्यक्रम में शहर के कांग्रेस विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वह भी इस कार्यक्रम में आकर योगाभ्यास कर सकें. संघ के अनुषांगिक संगठन एचएसएस के प्रदेश सचिव सोमकांत ने बताया कि जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चे और कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग शामिल होंगे.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर में भाजपा का भव्य कार्यक्रम, कांग्रेसी विधायकों को भी दिया न्योता

प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा को इस बात का अंदेशा था कि प्रदेश की गहलोत सरकार इस बार शायद ही योग दिवस का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाए. इसी कारण पार्टी ने संघ के साथ मिलकर हर जिले में योगाभ्यास के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया. जिसमें भाजपा के सभी 43 संगठनात्मक जिलों में आला नेताओं को बतौर प्रवासी भी बनाया है ताकि वह उन जिलों में जाकर योगाभ्यास के कार्यक्रमों में शामिल हो. जिन नेताओं को योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए जिलों में प्रवासी बनाया गया है, उसमें वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे नेताओं से लेकर प्रदेश के आला पदाधिकारियों तक के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम के लिए बनाए गए प्रदेश योग कार्यक्रम प्रभारी छगन माहुर ने इसकी जानकारी दी.

सरकार के स्तर पर अजमेर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम होगा. लेकिन संघ और भाजपा की ओर से हर जिले में योग कार्यक्रम किया जा रहा है. ताकि योग की जो अलख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलाई थी, वह राजस्थान में भी प्रज्वलित रहे. अब इसमें कांग्रेस सरकार और नेताओं की कितनी भागीदारी होगी, यह तो योग दिवस कार्यक्रम के दौरान ही पता चल पाएगा.

जयपुर. 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सरकारी कार्यक्रम भले ही अजमेर में हो रहा हो, लेकिन भाजपा और आरएसएस द्वारा प्रत्येक जिले में योग का भव्य कार्यक्रम होगा. जयपुर में यूनियन फुटबॉल ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित करीब दस हजार लोग योगाभ्यास करते नजर आएंगे. प्रदेश में भले ही भाजपा विपक्ष में हो लेकिन अपने कार्यक्रम में शहर के कांग्रेस विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वह भी इस कार्यक्रम में आकर योगाभ्यास कर सकें. संघ के अनुषांगिक संगठन एचएसएस के प्रदेश सचिव सोमकांत ने बताया कि जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में एक दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चे और कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग शामिल होंगे.

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जयपुर में भाजपा का भव्य कार्यक्रम, कांग्रेसी विधायकों को भी दिया न्योता

प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा को इस बात का अंदेशा था कि प्रदेश की गहलोत सरकार इस बार शायद ही योग दिवस का कार्यक्रम भव्य तरीके से मनाए. इसी कारण पार्टी ने संघ के साथ मिलकर हर जिले में योगाभ्यास के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया. जिसमें भाजपा के सभी 43 संगठनात्मक जिलों में आला नेताओं को बतौर प्रवासी भी बनाया है ताकि वह उन जिलों में जाकर योगाभ्यास के कार्यक्रमों में शामिल हो. जिन नेताओं को योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए जिलों में प्रवासी बनाया गया है, उसमें वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे नेताओं से लेकर प्रदेश के आला पदाधिकारियों तक के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम के लिए बनाए गए प्रदेश योग कार्यक्रम प्रभारी छगन माहुर ने इसकी जानकारी दी.

सरकार के स्तर पर अजमेर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम होगा. लेकिन संघ और भाजपा की ओर से हर जिले में योग कार्यक्रम किया जा रहा है. ताकि योग की जो अलख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलाई थी, वह राजस्थान में भी प्रज्वलित रहे. अब इसमें कांग्रेस सरकार और नेताओं की कितनी भागीदारी होगी, यह तो योग दिवस कार्यक्रम के दौरान ही पता चल पाएगा.

Intro:वसुंधरा से लेकर भाजपा के तमाम नेता करेंगे अनुलोम विलोम योगाभ्यास

हर जिले में योग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे भाजपा के तमाम जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी

जयपुर में वसुंधरा राज्य और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे योग

एचएसएस और भाजपा के कार्यक्रम में जयपुर के कांग्रेसी विधायकों को भी दिया न्यौता

जयपुर (इंट्रो एंकर)
प्रदेश में भाजपा भले ही सरकार में ना हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंडल से लेकर जिले तक कई कार्यक्रम होंगे। जयपुर के यूनियन फुटबॉल ग्राउंड में संघ की मदद से योगाभ्यास का कार्यक्रम होगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अनुलोम विलोम योगाभ्यास करते नजर आएंगे। इस कार्यक्रम में जयपुर के कांग्रेसी विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।


Body:(vo 1)
21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का सरकारी कार्यक्रम भले ही अजमेर में हो रहा हूं लेकिन भाजपा आर एस एस प्रत्येक जिले में योग का भव्य कार्यक्रम करेंगी। जयपुर में यूनियन फुटबॉल ग्राउंड में यह कार्यक्रम होगा जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सहित करीब दस हजार लोग योगाभ्यास करते नजर आएंगे। प्रदेश में भले ही भाजपा विपक्ष में हो लेकिन अपने कार्यक्रम में शहर के कांग्रेस विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है ताकि वह भी इस कार्यक्रम में आकर योगाभ्यास कर सके। संघ के अनुषांगिक संगठन एचएसएस के प्रदेश सचिव सोमकांत ने बताया कि जयपुर में होने वाले कार्यक्रम में 1 दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चे और कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोग शामिल होंगे....

बाईट- सोमकांत, प्रदेश सचिव एचएसएस

(vo 2)
प्रदेश में विपक्ष में बैठी भाजपा को इस बात के अंदेशा था कि प्रदेश की गहलोत सरकार इस बार शायद ही योग दिवस का कार्यक्रम प्रभाविता पार्टी ने संघ के साथ मिलकर हर जिले में योगाभ्यास के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। कार्यक्रम भाजपा के सभी 43 संगठनात्मक जिलों में आला नेताओं को बतौर प्रवासी भी बनाया है ताकि वह उन जिलों में जाकर योगाभ्यास के कार्यक्रमों में शामिल हो। जिन नेताओं को योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए जिलों में प्रवासी बनाया गया है उसमें वसुंधरा सरकार में मंत्री रहे नेताओं से लेकर प्रदेश के आला पदाधिकारियों तक के नाम शामिल हैं। कार्यक्रम के लिए बनाए गए प्रदेश योग कार्यक्रम प्रभारी छगन माहुर ने इसकी जानकारी दी।

बाईट- छगन माहूर, प्रभारी प्रदेश योग कार्यक्रम भाजपा

(vo 3)
सरकार के स्तर पर अजमेर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम होगा लेकिन संघ और भाजपा की ओर से हर जिले में यह कार्यक्रम किया जा रहा है ताकि योग कि जो अलख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलाई थी वह राजस्थान में भी प्रज्वलित रहे अब इसमें कांग्रेस सरकार और नेताओं की कितनी भागीदारी होगी यह तो योग दिवस कार्यक्रम के दौरान ही पता चल पाएगा।

(Edited vo pkg-bjp yogg)


Conclusion:(Edited vo pkg-bjp yog)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.