ETV Bharat / city

रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला : डोटासरा बोले- विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए ही भाजपा कर रही राजनीति... - ETV Bharat Rajasthan News

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने चूरू में रामदरबार गेट गिराने को लेकर कहा है (Govind Singh Dotasra on Salasar gate demolition) कि सड़क को फोर लेन बनाने के लिए इसे गिराया गया. अब पहले से बड़ा गेट पत्थर की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा कर लगाया जाएगा. बीजेपी इस मामले को इसलिए राजनीतिक रंग देना चाह रही है कि उसे आने वाले विधानसभा चुनावों में लाभ मिल जाए.

Dotasra targets BJP on Salasar gate demolition
रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 5:14 PM IST

जयपुर. चूरू में रामदरबार गेट को गिराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए ही भाजपा (Dotasra targets BJP on Salasar gate demolition) इस मामले को राजनीतिक रंग देना चाहती है. बीजेपी सालासर मंदिर पुजारी परिवार को फोन कर रही है और इस मामले को उग्र रूप देना चाहती है.

विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए सोमवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि पहले सड़क दो लेन थी. अब चार लेन की सड़क बनाई जा रही है. सड़क को चौड़ी करने के लिए प्रवेश द्वार को हटाना अनिवार्य था, इसलिए गेट को हटाया गया है. अब फिर से गेट बनाया जा रहा है और इस बार मूर्तियों को पूरी प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया किया जाएगा.

पढ़ें: रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला: शेखावत बोले- कांग्रेस को हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने में आनंद आता है...राठौड़ ने दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए. यह सरकार नेताओं और अधिकारियों की जिम्मेदारी है. डोटासरा ने माना कि इस मामले में किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए था. अधिकारियों को एहतियात बरतनी चाहिए थी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है. बीजेपी इस मामले को तूल देकर धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है.

जिस पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने मूर्ति को तोड़ा, अब वह दूसरी जगह बड़ा गेट बनवा रहा है. वहां पर प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्तियां लगाई जाएंगी. डोटासरा ने कहा कि हमारे पास पक्के सबूत हैं कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुछ कार्यकर्ता सालासर मंदिर पुजारी के परिवार को फोन कर इस मामले को बढ़ाना और इसे उग्र रूप देना चाहते हैं.

पढ़ें: चूरू: राज्यपाल कलराज मिश्र ने परिवार सहित सिद्धपीठ सालासर बालाजी के किए दर्शन

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में मेट्रो का काम हुआ था. उस समय 300 मंदिरों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर सड़क के किनारे डाल दिया गया था. मंदिर में मूर्तियां सैकड़ों साल पुरानी थी. तब आरएसएस ने बीजेपी के नेताओं की क्लास लगाई थी. इन मंदिरों की मूर्ति तोड़ने का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं था.

डोटासरा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए ही भाजपा इस मामले को राजनीतिक रंग देना चाहती है. बीजेपी को हिंदू-मुस्लिम, हिंदुस्तान-पाकिस्तान करके वोट लेने की आदत पड़ गई है. मोदी सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में क्या किया. इस विषय पर भाजपा बात नहीं करती है. उन्होंने कहा भाजपा के 25 सांसद होने के बावजूद भी ईस्टर्न कैनाल के लिए कुछ नहीं करते हैं और ना ही बजट में जनता को कुछ दिलवा पाए हैं.

पढ़ें: चूरूः सुजानगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, सालासर बालाजी को लगाई धोक

डोटासरा ने कहा कि अब वहां 4 लैन जितना बड़ा गेट बना कर मूर्तियां पूरी प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की जाएंगी. प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह पत्थर की मूर्तियां लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और सालासर बालाजी भाजपा के नहीं हैं. यह लोग तो भगवान, गौ माता, हिन्दू और मुस्लिम को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करते हैं. जबकि कांग्रेस 36 कौमों को साथ लेकर चलती है और किसी की धार्मिक भावनाओं को जरा सा भी ठेस नहीं पहुंचाती है.

जयपुर. चूरू में रामदरबार गेट को गिराने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए ही भाजपा (Dotasra targets BJP on Salasar gate demolition) इस मामले को राजनीतिक रंग देना चाहती है. बीजेपी सालासर मंदिर पुजारी परिवार को फोन कर रही है और इस मामले को उग्र रूप देना चाहती है.

विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से रूबरू होते हुए सोमवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि पहले सड़क दो लेन थी. अब चार लेन की सड़क बनाई जा रही है. सड़क को चौड़ी करने के लिए प्रवेश द्वार को हटाना अनिवार्य था, इसलिए गेट को हटाया गया है. अब फिर से गेट बनाया जा रहा है और इस बार मूर्तियों को पूरी प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित किया किया जाएगा.

पढ़ें: रामदरबार प्रवेश द्वार ध्वस्तीकरण मामला: शेखावत बोले- कांग्रेस को हिन्दुओं की भावनाएं आहत करने में आनंद आता है...राठौड़ ने दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए. यह सरकार नेताओं और अधिकारियों की जिम्मेदारी है. डोटासरा ने माना कि इस मामले में किसी की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए था. अधिकारियों को एहतियात बरतनी चाहिए थी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है. बीजेपी इस मामले को तूल देकर धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है.

जिस पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने मूर्ति को तोड़ा, अब वह दूसरी जगह बड़ा गेट बनवा रहा है. वहां पर प्राण प्रतिष्ठा के साथ मूर्तियां लगाई जाएंगी. डोटासरा ने कहा कि हमारे पास पक्के सबूत हैं कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुछ कार्यकर्ता सालासर मंदिर पुजारी के परिवार को फोन कर इस मामले को बढ़ाना और इसे उग्र रूप देना चाहते हैं.

पढ़ें: चूरू: राज्यपाल कलराज मिश्र ने परिवार सहित सिद्धपीठ सालासर बालाजी के किए दर्शन

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यकाल में मेट्रो का काम हुआ था. उस समय 300 मंदिरों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर सड़क के किनारे डाल दिया गया था. मंदिर में मूर्तियां सैकड़ों साल पुरानी थी. तब आरएसएस ने बीजेपी के नेताओं की क्लास लगाई थी. इन मंदिरों की मूर्ति तोड़ने का भाजपा के पास कोई जवाब नहीं था.

डोटासरा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लाभ लेने के लिए ही भाजपा इस मामले को राजनीतिक रंग देना चाहती है. बीजेपी को हिंदू-मुस्लिम, हिंदुस्तान-पाकिस्तान करके वोट लेने की आदत पड़ गई है. मोदी सरकार ने अपने 8 साल के कार्यकाल में क्या किया. इस विषय पर भाजपा बात नहीं करती है. उन्होंने कहा भाजपा के 25 सांसद होने के बावजूद भी ईस्टर्न कैनाल के लिए कुछ नहीं करते हैं और ना ही बजट में जनता को कुछ दिलवा पाए हैं.

पढ़ें: चूरूः सुजानगढ़ पहुंचे केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, सालासर बालाजी को लगाई धोक

डोटासरा ने कहा कि अब वहां 4 लैन जितना बड़ा गेट बना कर मूर्तियां पूरी प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की जाएंगी. प्लास्टर ऑफ पेरिस की जगह पत्थर की मूर्तियां लगाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम और सालासर बालाजी भाजपा के नहीं हैं. यह लोग तो भगवान, गौ माता, हिन्दू और मुस्लिम को सिर्फ वोट के लिए इस्तेमाल करते हैं. जबकि कांग्रेस 36 कौमों को साथ लेकर चलती है और किसी की धार्मिक भावनाओं को जरा सा भी ठेस नहीं पहुंचाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.