ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case 2021: सरकार और SOG अपना काम कर रही है, भाजपा को राजनीति करने की जरूरत नहींः डोटासरा

रीट पेपर लीक प्रकरण में एसओजी के खुलासे के बाद भाजपा सरकार पर आक्रमक हो गई. इस मामले में गहलोत सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष डी पी जारोली को बर्खास्त कर दिया है. रीट प्रकरण में भाजपा की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार और एसओजी सही दिशा में काम कर रही है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 3:50 PM IST

जयपुर. रीट पेपर लीक (REET Paper Leak Case 2021) मामले में बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त करने के बाद अब तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर भी विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. साथ ही प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है. जिस पर जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा (Govind Singh Dotasara On REET Paper Leak) कि रीट परीक्षा के मामले में सरकार और एसओजी सही दिशा में काम कर रही है. सरकार और एसओजी पर पूरा विश्वास करना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

हजारों युवाओं के भविष्य पर राजनीति नहीं करनी चाहिएः गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ये एक ऐसा विषय है, जो हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है. इसके ऊपर भाजपा या किसी भी व्यक्ति को राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदेश में जिस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया था. उसी परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त (RBSE President DP Jaroli sacked) कर दिया गया. सरकार और एसओजी पर पूरा विश्वास करना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

रीट पेपर लीक प्रकरण पर बोले डोटासरा

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case 2021: CM गहलोत का बड़ा फैसला, RBSE अध्यक्ष डीपी जारोली को किया बर्खास्त, अरविंद सेंगवा निलंबित

सरकार और SOG तक पहुंचाए इनपुटः विपक्ष ने पहले ही परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाए थे. साथ ही परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई से जांच करवाने की मांग भी की है. बीजेपी ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया है. जिस पर जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा कि ये राजनीति का विषय नहीं बच्चों के भविष्य का सवाल है. इसलिए जो भी इनपुट किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक व्यक्ति को मिलता है, तो वो सरकार और एसओजी तक पहुंचाए.

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak 2021 : किरोड़ी ने फोड़ा एक और 'बम', कहा- इस प्रकरण में कैबिनेट मंत्री, बड़ा प्रशासनिक अधिकारी और CMO का अफसर शामिल

जिससे आने वाले समय में जिन लोगों ने गलतियां की है, गड़बड़ियां की है, चोरी की है. उन सब को सबक और सजा मिल सके. बच्चों का भविष्य आगे अच्छा हो सके. उन्हें रोजगार मिल सके. डोटासरा ने कहा कि सरकार इसे लेकर संकल्पबद्ध है. किसी को आज की तारीख में शंका करने की आवश्यकता नहीं है. आपको बता दें कि रीट 2021 का पेपर लीक होने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया है. इसमें सीबीआई जांच के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की गुहार भी की गई है.

जयपुर. रीट पेपर लीक (REET Paper Leak Case 2021) मामले में बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त करने के बाद अब तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर भी विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. साथ ही प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है. जिस पर जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा (Govind Singh Dotasara On REET Paper Leak) कि रीट परीक्षा के मामले में सरकार और एसओजी सही दिशा में काम कर रही है. सरकार और एसओजी पर पूरा विश्वास करना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

हजारों युवाओं के भविष्य पर राजनीति नहीं करनी चाहिएः गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ये एक ऐसा विषय है, जो हजारों युवाओं के भविष्य से जुड़ा हुआ है. इसके ऊपर भाजपा या किसी भी व्यक्ति को राजनीति नहीं करनी चाहिए. प्रदेश में जिस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया था. उसी परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त (RBSE President DP Jaroli sacked) कर दिया गया. सरकार और एसओजी पर पूरा विश्वास करना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

रीट पेपर लीक प्रकरण पर बोले डोटासरा

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak Case 2021: CM गहलोत का बड़ा फैसला, RBSE अध्यक्ष डीपी जारोली को किया बर्खास्त, अरविंद सेंगवा निलंबित

सरकार और SOG तक पहुंचाए इनपुटः विपक्ष ने पहले ही परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठाए थे. साथ ही परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई से जांच करवाने की मांग भी की है. बीजेपी ने तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया है. जिस पर जवाब देते हुए डोटासरा ने कहा कि ये राजनीति का विषय नहीं बच्चों के भविष्य का सवाल है. इसलिए जो भी इनपुट किसी भी व्यक्ति या राजनीतिक व्यक्ति को मिलता है, तो वो सरकार और एसओजी तक पहुंचाए.

यह भी पढ़ें- REET Paper Leak 2021 : किरोड़ी ने फोड़ा एक और 'बम', कहा- इस प्रकरण में कैबिनेट मंत्री, बड़ा प्रशासनिक अधिकारी और CMO का अफसर शामिल

जिससे आने वाले समय में जिन लोगों ने गलतियां की है, गड़बड़ियां की है, चोरी की है. उन सब को सबक और सजा मिल सके. बच्चों का भविष्य आगे अच्छा हो सके. उन्हें रोजगार मिल सके. डोटासरा ने कहा कि सरकार इसे लेकर संकल्पबद्ध है. किसी को आज की तारीख में शंका करने की आवश्यकता नहीं है. आपको बता दें कि रीट 2021 का पेपर लीक होने के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र दायर किया गया है. इसमें सीबीआई जांच के साथ ही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने की गुहार भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.