ETV Bharat / city

सभी की पहुंच में लाने के लिए भारतीय भाषाओं में भी दी जाए प्रौद्योगिकी की शिक्षा–राज्यपाल - Governor on tech use during COVID

राज्यपाल कलराज मिश्र ने वैज्ञानिक, तकनीकी और चिकित्सकीय शिक्षा भारतीय भाषाओं में दिए जाने का सुझाव दिया (governor urges regional language in tech courses) है. राज्यपाल का कहना है कि इससे इनकी पहुंच बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि तकनीकी पाठ्यक्रम में स्थानीय संसाधनों के उपयोग को सुनिश्चित किया जाए.

Governor Kalraj Mishra urges to provide Medical, Science and Technical courses in Indian languages
सभी की पहुंच में लाने के लिए भारतीय भाषाओं में भी दी जाए प्रौद्योगिकी की शिक्षा–राज्यपाल
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:13 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रौद्योगिकी की शिक्षा को सभी की पहुंच में लाने के लिए इसे हिन्दी और दूसरी भारतीय भाषाओं में भी दिए जाने का सुझाव दिया (governor urges regional language in tech courses) है. उन्होंने इसके लिए इस क्षेत्र से जुड़े सभी विशेषज्ञों से सहयोग करने और समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया.

‘उत्सव 175’ समारोह: राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को एक होटल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की पूर्व छात्र संगठन के जयपुर चैप्टर की ओर से आयोजित ‘उत्सव 175’ समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कार्बन रहित औद्योगिक विकास की दिशा में स्टार्टअप्स के माध्यम से पहल करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षाविद् पाठ्यक्रम बनाते समय स्थानीय उद्योग-धन्धों, निर्माण कार्य, सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखें तथा स्थानीय संसाधनों के अधिकाधिक उपयोग को सुनिश्चित करने का प्रयास करें.

पढ़ें: शोध कार्य सैद्धांतिक न होकर ऐसे हों, जिससे समाज का भला हो : राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि वैज्ञानिक, तकनीकी और चिकित्सकीय शिक्षा अंग्रेजी में दिए जाने की परम्परा के कारण ये पाठ्यक्रम भारतीय भाषाओं में तैयार ही नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसलेशन एंड इंटरप्रिटेशन (आईआईटीआई) की अब जो पहल की गई है, उससे अंग्रेजी के साथ भारतीय भाषाओं में भी इन पाठ्यक्रमों को उपलब्ध कराया जा सकेगा. राज्यपाल मिश्र ने संस्थान के 175वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के बड़े केन्द्र के रूप में 1847 में आज के आईआईटी रूड़की की स्थापना हुई थी.

पढ़ें: Governor Kalraj Mishra : कोरोना काल में सहायक साबित हुई है Online शिक्षा, केंद्र सरकार ने बजट में किए खास प्रावधान

कोविड में तकनीक ने शिक्षा को किया सुलभ: उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी शिक्षा के विकास के लिए सभी स्तरों पर प्रभावी प्रयास किए जाएं, क्योंकि यह देश के तकनीकी विकास के विभिन्न पहलुओं से ही नहीं जुड़ी है बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को एक महत्वपूर्ण आधार भी प्रदान करती है. कोविड के दौर में भी तकनीक ने ही शिक्षा को सुलभ बनाने की राह आसान की थी. उन्होंने आईआईटी रूड़की पूर्व छात्र संगठन के सदस्यों से ‘स्किल डवलपमेंट सेन्टर्स’ की स्थापना में सहयोग करने का आह्वान किया ताकि राजस्थान में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं का क्षमता संवर्द्धन हो सके.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रौद्योगिकी की शिक्षा को सभी की पहुंच में लाने के लिए इसे हिन्दी और दूसरी भारतीय भाषाओं में भी दिए जाने का सुझाव दिया (governor urges regional language in tech courses) है. उन्होंने इसके लिए इस क्षेत्र से जुड़े सभी विशेषज्ञों से सहयोग करने और समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया.

‘उत्सव 175’ समारोह: राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को एक होटल में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की पूर्व छात्र संगठन के जयपुर चैप्टर की ओर से आयोजित ‘उत्सव 175’ समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कार्बन रहित औद्योगिक विकास की दिशा में स्टार्टअप्स के माध्यम से पहल करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षाविद् पाठ्यक्रम बनाते समय स्थानीय उद्योग-धन्धों, निर्माण कार्य, सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखें तथा स्थानीय संसाधनों के अधिकाधिक उपयोग को सुनिश्चित करने का प्रयास करें.

पढ़ें: शोध कार्य सैद्धांतिक न होकर ऐसे हों, जिससे समाज का भला हो : राज्यपाल

राज्यपाल ने कहा कि वैज्ञानिक, तकनीकी और चिकित्सकीय शिक्षा अंग्रेजी में दिए जाने की परम्परा के कारण ये पाठ्यक्रम भारतीय भाषाओं में तैयार ही नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसलेशन एंड इंटरप्रिटेशन (आईआईटीआई) की अब जो पहल की गई है, उससे अंग्रेजी के साथ भारतीय भाषाओं में भी इन पाठ्यक्रमों को उपलब्ध कराया जा सकेगा. राज्यपाल मिश्र ने संस्थान के 175वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि तकनीकी शिक्षा के बड़े केन्द्र के रूप में 1847 में आज के आईआईटी रूड़की की स्थापना हुई थी.

पढ़ें: Governor Kalraj Mishra : कोरोना काल में सहायक साबित हुई है Online शिक्षा, केंद्र सरकार ने बजट में किए खास प्रावधान

कोविड में तकनीक ने शिक्षा को किया सुलभ: उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी शिक्षा के विकास के लिए सभी स्तरों पर प्रभावी प्रयास किए जाएं, क्योंकि यह देश के तकनीकी विकास के विभिन्न पहलुओं से ही नहीं जुड़ी है बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को एक महत्वपूर्ण आधार भी प्रदान करती है. कोविड के दौर में भी तकनीक ने ही शिक्षा को सुलभ बनाने की राह आसान की थी. उन्होंने आईआईटी रूड़की पूर्व छात्र संगठन के सदस्यों से ‘स्किल डवलपमेंट सेन्टर्स’ की स्थापना में सहयोग करने का आह्वान किया ताकि राजस्थान में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं का क्षमता संवर्द्धन हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.