जयपुर. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई. राजस्थान में 1 मार्च से कोविड वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. कलराज मिश्र ने वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाई. राज्यपाल ने टीका लगवाने के बाद कम समय में सम्पूर्ण मानकों व निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सफलतापूर्वक टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों का आभार प्रकट किया.
पढ़ें: ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर का पति पुलिस हिरासत में
राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि वो कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. इसको बिना किसी भय या संकोच के लगवाएं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहली खुराक लगने के बाद भी लापरवाही ना बरतें. दो गज दूर और हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहें. राज्यपाल कलराज मिश्र को टीका सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी की देखरेख में लगाया गया.
जोधपुर में भी वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू
जोधपुर में 27 जगह पर कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है. पांच निजी अस्पतालों में भी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. तीसरे फेज के पहले दिन बुजुर्गों में काफी उत्साह नजर आया. शाम को पूर्व नरेश गजसिंह अपनी पत्नी हेमलता के साथ निजी अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण बहुत फायदेमंद है. हर व्यक्ति जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें टीका लगवाना चाहिए.