जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को राजभवन में राजस्थान संस्कृत अकादमी और राज्य के कला संस्कृति विभाग की ओर तैयार वैदिक सूक्त आधारित सात पोस्टर्स का लोकार्पण (Kalraj Mishra inaugurated Vedic posters prepared by Sanskrit Academy) किया. उन्होंने कहा कि वेद की भारतीय संस्कृति से प्रेरणा लेकर जीवन को समृद्ध और संपन्न किया जा सकता है. उन्होंने वेद में आए विचारों को पोस्टर्स के जरिए जन-जन तक पहुंचाने का भी आह्वान किया.
इस दौरान शिक्षा और कला संस्कृति मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने राज्यपाल मिश्र को बताया कि वैदिक संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और वैदिक ज्ञान के आमजन में प्रचार-प्रसार के लिए राजस्थान संस्कृत अकादमी और राज्य के कला और संस्कृति विभाग की ओर से चारों वेदों की जनोपयोगी वैदिक सूक्ति आधारित 7 पोस्टर्स तैयार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन पोस्टर्स में विभिन्न वेदों से संबंधित सूक्तियां चित्रों के साथ प्रकाशित की गई हैं. कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा ने बताया कि वैदिक ज्ञान के जरिए आम जन को जागरूक करने के लिए अकादमी की ओर से तैयार यह पोस्टर्स विभाग के पोर्टल और अन्य प्रमुख स्थानों पर प्रसारित किए जाएंगे.
पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने अम्बाजी माता के दर्शन करके प्रदेश की खुशहाली की कामना की
कलराज मिश्र ने सौहार्द प्रेम की भावना बढ़ाने की अपील की : शुक्रवार को ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने एनएसएस के स्वयंसेवकों से मुलाकात की और विद्यार्थी सेवा और समर्पण के कार्यों के अतिरिक्त समाज में सौहार्द प्रेम की भावना बढ़ाने में भी अपना योगदान देने की अपील की. वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र के जन्मदिन के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई जनप्रतिनिधियों ने फोन पर उन्हें व्यक्तिगत शुभकामनाएं और बधाई दी.