ETV Bharat / city

सतर्कता, टीकाकरण और मानवीयतापूर्ण दृष्टिकोण से ही हम कोरोना को हरा पायेंगे: राज्यपाल कलराज मिश्र - rajasthan corona update

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना को लेकर आमजन से अपील की है कि वो गाइडलाइन का पालन करें और बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. साथ ही उन्होंने कहा कि सावधानी, सतर्कता, टीकाकरण और मानवीयतापूर्ण दृष्टिकोण से कोरोना से जीत सकते हैं.

governor kalraj mishra,  kalraj mishra
राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 8:07 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए आमजन से आह्वान किया है कि वे घर से बाहर न निकलें. दूरी बनाए रखें, मास्क आवश्यक रूप से पहनें और स्वच्छता के नियमों की पालना करें. उन्होंने निर्माण उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों, फैक्ट्री मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे श्रमिकों के प्रति कोविड उपयुक्त मानवीय व्यवहार रखें. उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव नियमों की पालना के साथ रोजगार से जुड़ी गतिविधियां बाधित नहीं हों, श्रमिकों का पलायन नहीं हो, किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो, इसका भी सभी स्तरों पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए.

पढ़ें: Reality Cheak: 'जन अनुशासन पखवाड़ा' में जयपुर पुलिस की सख्ती, लापरवाह लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना की यह नयी लहर खतरनाक है. इससे बचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सावधानी, सतर्कता, टीकाकरण और मानवीयतापूर्ण दृष्टिकोण से ही हम कोरोना को हरा पाएंगे. उन्होंने 'जन अनुशासन पखवाड़ा' के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर लगायी गयी पाबंदी की आमजन को पालना करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि यह विकट दौर है, आमजन सावधानी और सतर्कता रखें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न करें.

राज्यपाल कलराज मिश्र की कोरोना को लेकर अपील

राज्यपाल ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के केन्द्र सरकार के निर्णय को संवेदनशील और महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई की यह महती शुरुआत है. उन्होंने निर्धारित आयु पात्रता के अंतर्गत सभी को वैक्सीनेशन अवश्य कराने का भी आह्वान किया है.

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए आमजन से आह्वान किया है कि वे घर से बाहर न निकलें. दूरी बनाए रखें, मास्क आवश्यक रूप से पहनें और स्वच्छता के नियमों की पालना करें. उन्होंने निर्माण उद्योग से जुड़े उद्योगपतियों, फैक्ट्री मालिकों से भी अनुरोध किया है कि वे श्रमिकों के प्रति कोविड उपयुक्त मानवीय व्यवहार रखें. उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव नियमों की पालना के साथ रोजगार से जुड़ी गतिविधियां बाधित नहीं हों, श्रमिकों का पलायन नहीं हो, किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो, इसका भी सभी स्तरों पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाए.

पढ़ें: Reality Cheak: 'जन अनुशासन पखवाड़ा' में जयपुर पुलिस की सख्ती, लापरवाह लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना की यह नयी लहर खतरनाक है. इससे बचना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सावधानी, सतर्कता, टीकाकरण और मानवीयतापूर्ण दृष्टिकोण से ही हम कोरोना को हरा पाएंगे. उन्होंने 'जन अनुशासन पखवाड़ा' के तहत राज्य सरकार द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर लगायी गयी पाबंदी की आमजन को पालना करने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि यह विकट दौर है, आमजन सावधानी और सतर्कता रखें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न करें.

राज्यपाल कलराज मिश्र की कोरोना को लेकर अपील

राज्यपाल ने एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के केन्द्र सरकार के निर्णय को संवेदनशील और महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी लड़ाई की यह महती शुरुआत है. उन्होंने निर्धारित आयु पात्रता के अंतर्गत सभी को वैक्सीनेशन अवश्य कराने का भी आह्वान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.