जयपुर. कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच में तेजी लाने के लिए राज्य सरकार कोबास- 8800 मशीनें खरीदेगा. इस मशीन से चिकित्सा विभाग हर दिन 3000 जांचें अतिरिक्त कर सकेगा. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि कोबास- 8800 मशीनें खरीदने के आदेश राज्य सरकार की ओर से दे दिए गए हैं.
यह मशीन एफडी (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अमेरिका) से अनुमोदित है और इन मशीनों को जयपुर और जोधपुर जिलों में इंस्टॉल किया जाएगा. मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि देश में राजस्थान और तेलंगाना सिर्फ दो ही ऐसे राज्य हैं जो यह मशीन खरीद रहे हैं. इस मशीन से आरएनए एक्सट्रैक्शन और आरटी-पीसीआर दोनों टेस्ट एक साथ हो सकेंगे और इस मशीन से सैंपल ऑटोमेटिक और मैनुअली दोनों तरीके से टेस्ट हो सकेंगे.
पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री ने लिया विपक्ष को आड़े हाथ, कहा- स्थानीय BJP नेता कर रहे हल्की राजनीति
मंत्री रघु शर्मा ने यह भी बताया, कि कोरोना प्रभावित जिलों में जांच में तेजी लाई जा रही है. इसी के तहत भरतपुर, डूंगरपुर, पाली और बाड़मेर में आरटी पीसीआर मशीनों को पहुंचा दिया गया है और इसके अलावा उदयपुर और अजमेर में जांच क्षमता बढ़ाने के लिए भी यह मशीनें अतिरिक्त भेजी गई है. इसके अलावा भीलवाड़ा में जांच की सुविधा बढ़ाने के लिए निजी लैब को लेकर आईसीएमआर को पत्र भी लिखा गया है.