जयपुर. प्रदेश के ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव डा. कृष्णकांत पाठक ने अधिकारियों का आह्वान किया है कि वे ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कियान्वयन के साथ-साथ ऐसे नवाचारों पर जोड़ दें. जिससे जरूरतमदों और योजनओं के पात्र लाभार्थियों के जीवन स्तर में सुधार लाया जाकर जन कल्याण को बढ़ावा मिल सके. डा. पाठक ने सोमवार को सचिवालय में ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख जनकल्याकारी योजनाओं से जुड़े शाखा प्रभारियों की प्रथम बैठक को सम्बोधित किया.
जिसमें शासन सचिव पाठक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक फलदार और छायादार वृक्षारोपण कार्य को हाथ में लेने पर जोर दिया जाए. साथ ही वृक्षारोपण आंगनबाड़ी केन्द्र, सार्वजनिक विधालयों, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति भवनों, अम्बेडकर भवनों, राजीव गांधी सेवा केन्द्रों, पटवार घरों और प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों के परिसरों आदि के साथ-साथ सड़कों के किनारे किया जाए. ताकि रोपित पौधे सुरक्षित रह सकें और सधन वृक्षारोपण से ग्रामीण क्षेत्रों की जलवायु बेहतर हो सके.
पढ़ें: जयपुर एसीबी की कार्रवाई, 90 हजार की रिश्वत लेते AFO और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में योजनाओं के प्रभारी अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित पांच-पांच सुधारात्मक सुझाव लाएं. ताकि उनके बेहतर क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कदम उठाए जा सकें. साथ ही योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके.
डा. पाठक ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा और जन घोषणओं के क्रियान्वयन और मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि योजना के क्रियान्वयन के विभिन्न पहलूओं के बारे में अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की साथ ही आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में आयुक्त मनरेगा अभिषेक भगोतिया, अतिरिक्त आयुक्त बलदेव प्रसाद शर्मा सहित ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे.