जयपुर. सोने और चांदी के दाम में (Gold and Silver price) लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सोना और चांदी की कीमतों में सोमवार को राजधानी जयपुर में गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट सोने के दाम में 450 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. वहीं चांदी का रेट भी 1100 रुपए प्रति किलो नीचे आ गया.
सोने की कीमत लगातार 48 से 50 हजार के आस पास बने हुए है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. सोने की कीमतों में तेज गिरावट का दौर लगातार दूसरे दिन भी दिखा. जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों के पीछे हटने से धातुओं में गिरावट का दौर जारी है.
यह भी पढ़ें. Horoscope Today 9 August 2021 राशिफल : मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, धनु, मीन राशि वाले रहें सावधान
जयपुर सर्राफा बाजार ने सोने और चांदी के भाव जारी किए. जिसमें 24 कैरेट की कीमतों में 450 रुपये गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद सोने के भाव 48250 प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं जेवराती सोना 600 की गिरावट के साथ 45400 रुपए पर पहुंच गया है. राजधानी में 18 कैरेट सोने के दाम 36700 बना रहा रहे. वहीं 14 कैरेट सोने के दाम 28700 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
जयपुर में सोमवार को चांदी 66100 प्रति किलो रही. इस कैलेंडर वर्ष की यह सबसे कम कीमत मानी जा रही है. घरेलू बाजार में खरीदारी कमजोर रहने से कीमतों में गिरावट का दौर जारी है.