जयपुर. बीते कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है और शनिवार को एक बार फिर चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि सोने के दाम शनिवार को स्थिर रहे. वहीं जेवराती सोने के दाम भी स्थिर बने रहे.
पढ़ेंः Gold and Silver Price Today: सोने की कीमत में गिरावट, चांदी में उछाल, जानें आज का रेट
बीते कुछ समय से कमजोर मांग के चलते सोने और चांदी की कीमतों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. हालांकि शनिवार को सोने के दाम स्थिर रहे और जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में सोने की कीमत 47450 रुपए प्रति 10 ग्राम रही. इसके अलावा शनिवार को चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है और जयपुर के स्थानीय सराफा बाजार में चांदी के दाम 800 रुपए प्रति किलो टूटे हैं.
चांदी के दाम 61800 रुपए प्रति किलो रहे. इसके अलावा जेवराती सोने के दाम भी शनिवार को स्थिर रहे और स्थानीय सराफा बाजार में जेवराती सोने का मूल्य 45200 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. सराफा बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि कमजोर मांग के चलते बीते कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि कारोबारियों ने उम्मीद जताई है कि आगामी त्योहारी सीजन में सोने और चांदी की मांग बढ़ सकती है जिसके बाद सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिलेगा.