जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट पर जयपुर से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. जयपुर से बेंगलुरु के लिए एक नई फ्लाइट शुरू हुई है. पहले जहां जयपुर से बेंगलुरु के लिए 6 फ्लाइट संचालित हो रहीं थीं. वहीं अब गोएयर ने भी एक और नई फ्लाइट संचालित की है. जिससे अब जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना 7 फ्लाइटों का संचालन हो रहा है.
बता दें, कि गोएयर द्वारा जयपुर से बेंगलुरु के लिए g8-807 और g8-805 का फ्लाइट का संचालन किया गया है. यह फ्लाइट जयपुर से सुबह 11:20 पर बेंगलुरु के लिए रवाना होती है और 2:10 पर बेंगलुरु पहुंच जाती है. वहीं अगले दिन यह फ्लाइट दोबारा से बेंगलुरु से 8:15 पर रवाना होती है और 10:45 पर जयपुर पहुंचती है. जिससे यात्रियों को अब बेंगलुरु जाने के लिए और अधिक फ्लाइट भी मिल रही है.
Exclusive: प्रियंका के राजस्थान दौरे पर धीरज गुर्जर की चुप्पी, शिशुओं की मौत को लेकर BJP पर बरसे
इस फ्लाइट में एक बार में करीब डेढ़ सौ यात्री यात्रा कर सकते हैं. जयपुर से बेंगलुरु के लिए पर्यटन सीजन के चलते यह फ्लाइट शुरू की गई है. हालांकि जयपुर एयरपोर्ट से बीते दिनों कई शहरों की कनेक्टिविटी खत्म कर दी गई थी. वहीं जेट एयरवेज के बंद होने के बाद कई जगह की फ्लाइट भी बंद हो गई थी. ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन दूसरे फ्लाइट्स की मदद से उन शहरों की कनेक्टिविटी दोबारा शुरू करने का प्रयास कर रहा है.