जयपुर. प्रदेश में कांग्रेस सरकार की लंबित 2013 की नियमित एएनएम-जीएनएम नर्सिंग भर्ती में पदों की कटौती को लेकर सोमवार से दोबारा बड़ी संख्या में इन पदों से वंचित रही एएनएम और जीएनएम महिलाएं कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही है.
दरअसल, वर्ष 2013 में गहलोत सरकार ने एएनएम नर्सिंग भर्ती में 12 हजार 278 और जीएनएम नर्सिंग भर्ती में 15 हजार 773 पदों में भर्ती निकाली थी, जिनमें पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार ने 6 हजार 719 और 4 हजार 514 पदों पर भर्ती की. वहीं, बाकी की महिलाएं अभी भी नौकरी से वंचित है. ऐसे में सोमवार सुबह नौकरी से वंचित महिलाएं कांग्रेस मुख्यालय पहुंची और यहां पर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पढ़ें- कोटा CAA रैली विवाद: भाजपा के तीन विधायक पहुंचे थाने, कहा- पुलिस हटवाए धरना, नहीं तो हम हटा देंगे
बता दें कि 2 महीने पहले भी ये महिलाएं जीएनएम और एएनएम भर्ती की मांग को लेकर कांग्रेस मुख्यालय के बाहर बैठी थी, जो कमेटी बनाए जाने के बाद उठ गई थी. लेकिन इनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होने के कारण सोमवार को ये दोबारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बैठ गई हैं. इन महिला अभ्यर्थियों की मांग है कि साल 2013 की भर्तियां सरकार पूरी करें. महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो फिर उनके सामने मंगलवार को होने वाली राहुल गांधी की रैली में जाकर विरोध करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा.
महिला जीएनएम और एएनएम बोली- मुख्यमंत्री दयालु हैं, उनकी मांग सुनेंगे
प्रदर्शन की खास बात यह रही कि सोमवार को ये महिलाएं जीएनएम और एएनएम अपनी भर्ती की मांग को लेकर एक ओर जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की वाहवाही करती नजर आई, तो वहीं साथ ही में उनके लिए कुछ गीत भी लिख कर लाई थीं. गीत में ना केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बल्कि स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा भी शामिल थे.
पढ़ें- कोटा: CAA विरोधी रैली को लेकर 2 पक्षों के बीच टकराव, पुलिस ने दर्ज किए मुकदमें
महिलाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अब तक जो किया है वह बेहतर है. लेकिन जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, वह यहीं बैठी रहेंगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मंगलवार को बेरोजगार युवाओं के लिए राजस्थान में रैली करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे भी बेरोजगार हैं और युवा हैं. अगर उनकी मांग नहीं सुनी गई तो वह राहुल गांधी की रैली में शामिल होंगी और अपनी मांग भी उठाएंगी.