जयपुर. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए घनश्याम तिवाड़ी की भाजपा में वापसी की सुगबुगाहट है. कभी भाजपा के दिग्गज नेताओं में शामिल घनश्याम तिवाड़ी को भाजपा में कमबैक कराने के लिए संघ के जरिए कोशिशें चल रही है. हालांकि, यह प्रयास मुकाम तक पहुंचने में कितना समय लगता है यह कह पाना मुश्किल है. लेकिन भाजपा में मौजूद तिवाड़ी समर्थकों ने इस दिशा में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, भाजपा में मौजूद घनश्याम तिवाड़ी के समर्थक नेता जल्द ही तिवाड़ी की भाजपा में वापसी के संकेत दे रहे हैं.
तिवाड़ी सहित कई नेताओं की एक साथ हो सकती है घर वापसी
बताया जा रहा है कि घनश्याम तिवाड़ी सहित कुछ प्रमुख नेताओं की भाजपा में वापसी को लेकर हाल ही में दिल्ली में भी प्रदेश भाजपा नेताओं और केंद्रीय नेताओं के बीच चर्चा हुई है. संघ की ओर से भी इस संबंध में सकारात्मक भूमिका निभाई गई. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद कभी भी इस बारे में शीर्ष नेतृत्व फैसला ले सकता है. यदि फैसला घनश्याम तिवाड़ी के हित में रहा तो प्रदेश से आने वाले अन्य पार्टियों के कई और नेता भी उनके साथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
पढ़ें- बजट से आस: रिवरफ्रंट की 1 साल में केवल DPR, टेंडर स्वीकृति भी सरकार के पाले में
संघ इसलिए चाहता है तिवाड़ी की वापसी
घनश्याम तिवाड़ी संघ निस्ट नेता माने जाते हैं और विचारधारा से भी उन्होंने कभी समझौता नहीं किया है. यही कारण है कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में तो शामिल हो गए, लेकिन उसके बाद हुए कांग्रेस के बड़े कार्यक्रमों में वे शामिल नहीं हुए. फिर चाहे नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जयपुर में निकाला गया कांग्रेस का शांति मार्च हो या फिर जयपुर में हुई राहुल गांधी की जन आक्रोश सभा. इन कार्यक्रमों से घनश्याम तिवाड़ी ने पूरी तरह दूरी बनाई रखी.
पढ़ें- स्पेशल: बेटे की शादी और 'कुंडली' बाप की, ओबामा और शाह दे चुके हैं धन्यवाद...ऐसा दावा
यही वह कारण है जिसके कारण संघ से जुड़े पदाधिकारी चाहते हैं कि घनश्याम तिवाड़ी वापस भाजपा परिवार में शामिल हो जाएं. वहीं, घनश्याम तिवाड़ी भी कांग्रेस में खुद को अपनी विचारधारा के कारण एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं.