जयपुर. प्लास्टिक यूनाइटेड नेशंस का एक प्रमुख मुद्दा और एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है. ऐसे में जयपुर में एक खास बैंक खुला है, जिसमें प्लास्टिक, रद्दी, फर्नीचर, कपड़े जैसे अनावश्यक सामान देने वालों को पौधें भेंट किए जा रहे हैं. इस अभियान को जयपुर शेयरिंग फेस्टिवल का नाम दिया गया है. इसकी थीम है 'कचरा दो-पौधे लो'.
कल्पतरू संस्थान की ओर से शुरू किए गए इस अभियान से संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) के प्रमुख एरिक सोल्हेम भी जुड़े हुए हैं. इस बारे में पर्यावरण विद् विष्णु लाम्बा ने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षकों के अधिकार, जैवविविधता और पर्यावरण सुरक्षा सहित पर्यावरण संबंधी गंभीर चुनौतियों पर विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए यूएनईपी काम कर रहा है. वर्तमान में प्लास्टिक से फैलने वाला प्रदूषण एक बड़ी चुनौती बन गया है. प्लास्टिक के कचरे से निपटने के लिए बेहतर अपशिष्ट प्रबंधन की जरूरत है. ऐसे में उनकी संस्थान ने 'कचरा दो-पौधे लो' अभियान की शुरूआत की है. ये ऑफर दीपावली तक रहेगा.
पढ़ें: Karwa Chauth Special: करवा चौथ पर सास-बहू और शृंगार ! दिखी रिश्तों की खूबसूरती
आपके बता दें कि सामग्री एकत्र करने के लिए एक प्रमुख सेंटर और 35 स्थानों पर रीजनल सेंटर बनाकर कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं. अभियान के तहत प्राप्त सामग्री शहर के जरूरतमंद लोगों को उपहार स्वरूप निशुल्क भेंट की जाएगी. जबकि प्लास्टिक और रद्दी से संस्थान के कार्यकर्ता सजावटी वस्तुएं बनाकर प्रदर्शनी के माध्यम से बिक्री करेंगे. इससे होने वाली आय से द्रव्यवती नदी के किनारे पौधारोपण किया जाएगा. इस अभियान के तहत एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है.