जयपुर. प्रदेश में कुछ महीनों पहले आया सियासी संकट भले ही थम गया हो, लेकिन नेताओं की बयानबाजी से सूबे में सियासी उबाल जारी है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के बाद अब भाजपा विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने भी प्रदेश गहलोत सरकार के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है. देवनानी ने कहा कि सरकार 3 महीने में भी जा सकती है और 7 महीने में भी, लेकिन मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं प्रदेश की गहलोत सरकार 5 साल नहीं चलेगी.
भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि हो सकता है कि ये सरकार 3 महीने में भी गिर जाए, 5 महीने में भी और 7 महीने में भी, लेकिन इतना तय है कि यह सरकार पूरे 5 साल नहीं चलेगी. देवनानी ने कहा कि जिस प्रकार का माहौल इनकी पार्टी में केंद्र और राज्य स्तर पर चल रहा है और जिस प्रकार से कांग्रेस विधायकों में असंतोष है, यह सरकार कभी भी गिर सकती है. देवनानी ने कहा कि कपिल सिब्बल और पी. चिदंबरम की टिप्पणी और उस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलटवार करना यह साबित करता है कि पार्टी में सब कुछ सही नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार हिल रही है.
पढ़ें- Exclusive : मैं भविष्यवक्ता तो नहीं...लेकिन कांग्रेस जल्द ही राजस्थान से भी जाने वाली है : कटारिया
बता दें, इससे पहले ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि मैं भविष्यवक्ता तो नहीं हूं, लेकिन इतना जरूर कह सकता हूं कि मौजूदा गहलोत सरकार 6 महीने से पहले ही गिर जाएगी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के भीतर जो लावा गरम हो रहा है, वह कभी भी फूटकर बाहर आ सकता है. इसके बाद जैसे ही संख्या गणित का समीकरण बैठेगा, यह सरकार गिर जाएगी.