जयपुर. राज्य प्रशासनिक सेवा के 22 आरएएस अफसरों के तबादले के बाद गहलोत सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बदलाव कर और 6 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. सरकार ने 2 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए हैं. सवाई माधोपुर के कलेक्टर एसपी सिंह और बाड़मेर के कलेक्टर अंशदीप को हटा दिया गया है. सरकार ने अब नन्नू मल पहाड़िया को सवाई माधोपुर का कलेक्टर बनाया है, जबकि विश्राम मीणा को बाड़मेर का कलेक्टर बनाया हैं.
पढ़ें: प्रदेश में 22 RAS अफसरों के तबादले, देखें सूची
वही रोडवेज बस खरीद मामले में सुर्खियों में रहे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष रविशंकर श्रीवास्तव को उनके पद से हटा दिया है. अब उन्हें आयुक्त, विभागीय जांच बनाया गया है. माना जा रहा है कि सरकार ने रवि शंकर श्रीवास्तव की हठधर्मिता के चलते उन्हें पद से हटाया है. कोरोना वायरस के चलते बड़ी संख्या में पलायन कर रहे श्रमिकों को राजस्थान रोडवेज की बसों का सही संचालन नहीं करने के कारण उन पर गाज गिरी है. रोडवेज डिपार्टमेंट में उच्च अधिकारी एक दूसरे के आदेश को दरकिनार करने में लग गए थे. हाल ही में सरकारी बसों की खरीद के मामले में भी रविशंकर श्रीवास्तव ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के फैसले पर सवालिया निशान लगाया था.
वही बाड़मेर और सवाई माधोपुर के कलेक्टर की कार्यप्रणाली से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नाखुश बताए जा रहे थे. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार आईएएस नवीन जैन को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज्य पथ परिवहन निगम के पद पर लगाया है. बाड़मेर के कलेक्टर अंशदीप को निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लगाया है. गवाड़े प्रदीप केशवराव को अतिरिक्त मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन एवं निदेशक के पद पर लगाया गया है.
पढ़ें: अब भूख मिटायेगा 'बीकानेर मॉडल', पूरे प्रदेश में होगा लागू
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भीलवाड़ा और झुंझुनू जिला कलेक्टर के साथ अब 10 आरएएस भी काम करेंगे. ये अफसर झुंझुनू के जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश में काम करेंगे. झुंझुनू में जिस तरह कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, उसी के चलते सरकार ने आरएएस अफसरों की सेवाएं झुंझुनू कलेक्टर को सौंपी हैं. आरएएस प्रकाश चंद्र शर्मा, अर्जुन राम चौधरी, राजनारायण शर्मा, कमलेश आबूसरिया, हेमंत स्वरूप माथुर, राजेंद्र विजय, हरिमोहन मीणा, हरफूल सिंह यादव,सुरेश चंद्र, अबू सुफियान चौहान को सेवाएं सौंपी गई है.