जयपुर. राज्य सरकार ने बुधवार को एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) के 25 अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों में नए मंत्रियों के यहां लगाए गए विशिष्ट सहायक व निजी सचिव शामिल हैं. राजस्थान सरकार ने बुधवार को राज्य सेवा के 25 अफसरों के तबादला आदेश (RAS Officers Transferred In Rajasthan) जारी किया है. कार्मिक सचिव की ओर से जारी आदेश में जयपुर समेत अन्य जिलों में कार्यरत अफसर भी शामिल हैं.
महावीर प्रसाद शर्मा नए विधान सभा सचिव
राजस्थान विधानसभा सचिव (Rajasthan Assembly Secretary) पद पर एक बार फिर न्यायिक सेवा से जुड़े अधिकारी को लगाया गया है. इस बार राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के न्यायिक सदस्य महावीर प्रसाद शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं अब तक इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे न्यायिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रमील कुमार माथुर को हाईकोर्ट ने बीकानेर का जिला व सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया है.
महावीर प्रसाद शर्मा पूर्व में प्रमुख विधि सचिव भी रह चुके हैं और फरवरी 2020 से 5 साल के लिए राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (State Consumer Disputes Redressal Commission) में न्यायिक सदस्य नियुक्त किए गए थे. राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) की मंजूरी के बाद उनकी सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर विधानसभा को सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि आज शर्मा विधानसभा सचिव का अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे.