जयपुर. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने राज्य सरकार और सरकार के सहयोग से प्रभावशाली निजी चिकित्सालय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन के कालाबाजारी की खबरें सबके सामने जगजाहिर है और राजस्थान की सरकार इस कालाबाजारी के ऊपर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार बताएं कि आप ने निजी क्षेत्रों के अंदर कितने कोविड सेंटर अधिकृत कर रखे हैं और क्या निजी क्षेत्रों के अंदर रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई हो रही है? उन्होंने कहा कि पहले सरकार का शिकंजा था और सरकार की ओर से इसके लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई थी.
जिसके अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता है, उस उपलब्धता के अनुसार निजी चिकित्सालय को भी सीमित मात्रा के अंदर इंजेक्शन मिल रहे थे. लेकिन सरकार की ओर से वर्तमान में जो फ्रीडम की व्यवस्था की गई है उसके बाद व्यवस्था चरमरा गई है. जो निजी चिकित्सालय प्रभावशाली है और सरकार के सहयोगी के रूप में कार्य कर रहे हैं वो कंपनियों से सीधा रेमडेसिविर इंजेक्शन की खरीद कर कालाबाजारी कर रही है.
उन्होंने गहलोत सरकार से अपील की कि राजस्थान सरकार इसके ऊपर अंकुश लगाने का काम करें और गरीब एवं जरूरतमंद मरीज को भी रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल सके उसकी व्यवस्था करें.