जयपुर. सीएमआर में सुबह 11.30 बजे मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है. बैठक भूमि पुनर्वास, आबू का राजभवन से जुड़ा बिंदू शामिल किया जा सकता है. साथ ही तबादला प्रक्रिया में पारदर्शिता और एकरूपता लाने के लिए तबादला नीति के तैयार किए गए दस्तावेज पर भी चर्चा संभावित है.
कैबिनेट में सचिवालय में कार्यरत सरकारी दंपत्ति को एक स्थान पर पदस्थापन देने के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा संभव है. गौरतलब है कि राज्य में सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान है. ऐसे में कैबिनेट में इस सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए मंत्रियों के चुनावी दौरों के साथ चुनावी रणनीति पर भी विचार किया जा सकता है.
पढ़ें- विधानसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस ने बिछाई बिसात, सीएम बोले उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी
हालांकि इस कैबिनेट बैठक में राज्य स्तरीय किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावनाएं कम हैं. क्योंकि प्रदेश के 3 जिलों में हो रहे उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में सरकार किसी भी बड़े निर्णय की घोषणा नहीं कर सकती.