ETV Bharat / city

गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को...11:30 बजे सीएमआर में प्रस्तावित है बैठक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में राज्य की कैबिनेट की बैठक बुधवार को सीएमआर में होगी. इस बैठक में सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के साथ ही उपचुनाव, सुशासन समेत अन्य मुद्दों एवं प्रस्तावों पर मंथन होगा.

Gehlot cabinet meeting tomorrow,  Gehlot cabinet meeting,  CM meeting in CMR
गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 8:20 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 8:35 PM IST

जयपुर. सीएमआर में सुबह 11.30 बजे मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है. बैठक भूमि पुनर्वास, आबू का राजभवन से जुड़ा बिंदू शामिल किया जा सकता है. साथ ही तबादला प्रक्रिया में पारदर्शिता और एकरूपता लाने के लिए तबादला नीति के तैयार किए गए दस्तावेज पर भी चर्चा संभावित है.

कैबिनेट में सचिवालय में कार्यरत सरकारी दंपत्ति को एक स्थान पर पदस्थापन देने के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा संभव है. गौरतलब है कि राज्य में सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान है. ऐसे में कैबिनेट में इस सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए मंत्रियों के चुनावी दौरों के साथ चुनावी रणनीति पर भी विचार किया जा सकता है.

पढ़ें- विधानसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस ने बिछाई बिसात, सीएम बोले उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी

हालांकि इस कैबिनेट बैठक में राज्य स्तरीय किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावनाएं कम हैं. क्योंकि प्रदेश के 3 जिलों में हो रहे उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में सरकार किसी भी बड़े निर्णय की घोषणा नहीं कर सकती.

जयपुर. सीएमआर में सुबह 11.30 बजे मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है. बैठक भूमि पुनर्वास, आबू का राजभवन से जुड़ा बिंदू शामिल किया जा सकता है. साथ ही तबादला प्रक्रिया में पारदर्शिता और एकरूपता लाने के लिए तबादला नीति के तैयार किए गए दस्तावेज पर भी चर्चा संभावित है.

कैबिनेट में सचिवालय में कार्यरत सरकारी दंपत्ति को एक स्थान पर पदस्थापन देने के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा संभव है. गौरतलब है कि राज्य में सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव के लिए मतदान है. ऐसे में कैबिनेट में इस सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए मंत्रियों के चुनावी दौरों के साथ चुनावी रणनीति पर भी विचार किया जा सकता है.

पढ़ें- विधानसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस ने बिछाई बिसात, सीएम बोले उपचुनाव जीतना बेहद जरूरी

हालांकि इस कैबिनेट बैठक में राज्य स्तरीय किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की संभावनाएं कम हैं. क्योंकि प्रदेश के 3 जिलों में हो रहे उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में सरकार किसी भी बड़े निर्णय की घोषणा नहीं कर सकती.

Last Updated : Mar 30, 2021, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.