जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से रेलवे को निजी हाथों में देने के बाद से ही रेलवे यूनियन ने केंद्र सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया है. ऐसे में शुक्रवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन की ओर से कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई. जिसे ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी गौरव मिश्रा ने सभी को संबोधित किया.
इस दौरान बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने गौरव मिश्रा से रेलवे को निजी हाथों में देने और अपनी परेशानियों से संबंधित सवालों को मिश्रा से पूछा, तो उन्होंने ने सभी कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी दिया और उन्हें रेलवे को निजी हाथों में सौंपने की बात भी कहीं. इस दौरान मिश्रा ने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी परेशानी रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को लेकर है.
वहीं, मिश्रा ने कहा की अब हमारी यूनियन ने हमारे कार्यकर्ताओं को जोड़ना भी शुरू कर दिया है. यह केवल रेलवे कर्मचारियों के लिए ही नहीं है. यह सभी उपभोक्ताओं के लिए भी है. ऐसे में हमने अब उपभोक्ताओं को भी जोड़ना शुरू कर दिया है. साथ ही कहा कि यदि सरकार की ओर से रेलवे को निजी हाथों में दिया गया तो एक बड़ा जन आंदोलन भी किया जाएगा.