जयपुर. बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. रविवार को बांध के गेट खोले जा सकते है. जिसकी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है. इस मानसून में लगभग 7.5 मीटर पानी की आवक हो चुकी है. यहां तक की 48 घंटे में बांध में 3 मीटर पानी की आवक हुई है, जिससे बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर 315 आरएल मीटर हो चुका है. शनिवार की सुबह तक बांध का गेज 313.92 मीटर था. बाद में बांध में 24 घण्टे के दौरान 1 मीटर से ज्यादा पानी आया है. अब बांध अपने पूर्ण भराव से सिर्फ आधा मीटर दूर है.
यह भी पढ़ें-सूरजगढ़ का 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
गौरतलब है कि बांध बनने के बाद अब तक 2004, 2006 , 2014 और 2016 में पूर्ण जलभराव हो चुका है. पूर्ण जलभराव में जमीन स्तर से 20 मीटर ऊंचाई तक पानी भरता है. वहीं अगर बांध सूखने की बात की जाए तो बनने के बाद पहली बार बांध 2010 में सूखा था. सूखने के दौरान बांध का गेज 298 .67 आर एल मीटर का था.
बीसलपुर बांध फैक्ट फाइल-
- बीसलपुर बांध का निर्माण 1996 में हुआ था.
- बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है.
- कुल जलभराव में बांध में 38 .70 टीएमसी पानी का भराव होता है.
- पहली बार पूर्ण जलभराव हुआ 2004 में हुआ था.
- इस बार बीसलपुर ने 315 मीटर का आंकड़ा छुआ.
- त्रिवेणी का गेज 3.10 मीटर दर्ज.