ETV Bharat / city

बीसलपुर का गेज पहुंचा 315 आरएल मीटर, आज खोले जा सकते है गेट - जयपुर बारिश

जयपुर में लगातार जारी बारिश से बीसलपुर बांध छलक गया है. रविवार को बांध का गेट खोलने की संभावना है. बीसलपुर में इस बार 315 आरएल मीटर का गेज दर्ज किया गया है.

बीसलपुर का गेज पहुंचा 315 आरएल मीटर
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:34 AM IST

जयपुर. बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. रविवार को बांध के गेट खोले जा सकते है. जिसकी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है. इस मानसून में लगभग 7.5 मीटर पानी की आवक हो चुकी है. यहां तक की 48 घंटे में बांध में 3 मीटर पानी की आवक हुई है, जिससे बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर 315 आरएल मीटर हो चुका है. शनिवार की सुबह तक बांध का गेज 313.92 मीटर था. बाद में बांध में 24 घण्टे के दौरान 1 मीटर से ज्यादा पानी आया है. अब बांध अपने पूर्ण भराव से सिर्फ आधा मीटर दूर है.

बीसलपुर का गेज पहुंचा 315 आरएल मीटर

यह भी पढ़ें-सूरजगढ़ का 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गौरतलब है कि बांध बनने के बाद अब तक 2004, 2006 , 2014 और 2016 में पूर्ण जलभराव हो चुका है. पूर्ण जलभराव में जमीन स्तर से 20 मीटर ऊंचाई तक पानी भरता है. वहीं अगर बांध सूखने की बात की जाए तो बनने के बाद पहली बार बांध 2010 में सूखा था. सूखने के दौरान बांध का गेज 298 .67 आर एल मीटर का था.


बीसलपुर बांध फैक्ट फाइल-

  • बीसलपुर बांध का निर्माण 1996 में हुआ था.
  • बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है.
  • कुल जलभराव में बांध में 38 .70 टीएमसी पानी का भराव होता है.
  • पहली बार पूर्ण जलभराव हुआ 2004 में हुआ था.
  • इस बार बीसलपुर ने 315 मीटर का आंकड़ा छुआ.
  • त्रिवेणी का गेज 3.10 मीटर दर्ज.

जयपुर. बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है. रविवार को बांध के गेट खोले जा सकते है. जिसकी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है. इस मानसून में लगभग 7.5 मीटर पानी की आवक हो चुकी है. यहां तक की 48 घंटे में बांध में 3 मीटर पानी की आवक हुई है, जिससे बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर 315 आरएल मीटर हो चुका है. शनिवार की सुबह तक बांध का गेज 313.92 मीटर था. बाद में बांध में 24 घण्टे के दौरान 1 मीटर से ज्यादा पानी आया है. अब बांध अपने पूर्ण भराव से सिर्फ आधा मीटर दूर है.

बीसलपुर का गेज पहुंचा 315 आरएल मीटर

यह भी पढ़ें-सूरजगढ़ का 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

गौरतलब है कि बांध बनने के बाद अब तक 2004, 2006 , 2014 और 2016 में पूर्ण जलभराव हो चुका है. पूर्ण जलभराव में जमीन स्तर से 20 मीटर ऊंचाई तक पानी भरता है. वहीं अगर बांध सूखने की बात की जाए तो बनने के बाद पहली बार बांध 2010 में सूखा था. सूखने के दौरान बांध का गेज 298 .67 आर एल मीटर का था.


बीसलपुर बांध फैक्ट फाइल-

  • बीसलपुर बांध का निर्माण 1996 में हुआ था.
  • बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है.
  • कुल जलभराव में बांध में 38 .70 टीएमसी पानी का भराव होता है.
  • पहली बार पूर्ण जलभराव हुआ 2004 में हुआ था.
  • इस बार बीसलपुर ने 315 मीटर का आंकड़ा छुआ.
  • त्रिवेणी का गेज 3.10 मीटर दर्ज.
Intro:Body:

बीसलपुर बांध का गेज 315 मीटर



बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार जारी है और आज उसके गेट खोले जा सकते है इसकी तैयारियां भी पूर्ण कर ली गई है इस मानसून में लगभग 7.5 मीटर पानी की आवक हो चुकी है 48 घंटे में ही बांध में 3 मीटर पानी की आवक हुई है, बीसलपुर बांध का गेज बढ़कर हुआ 315 आरएल मीटर हो चुका है,शनिवार की सुबह तक 313.92 मीटर थाl बांध में 24 घण्टे के दौरान 1 मीटर से ज्यादा पानी आया है और अब बांध सिर्फ आधा मीटर दूर है अपने पूर्ण भराव से।  ,बीसलपुर बांध फैक्ट फाइल- 

बीसलपुर बांध का निर्माण 1996 में

बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर

कुल जलभराव में बांध में 38 .70 टीएमसी पानी का होता है भराव

पहली बार पूर्ण जलभराव हुआ 2004 में





- *बीसलपुर ने छुआ 315 मीटर का आंकड़ा*



- बीसलपुर बांध का गेज 315RL मीटर,



- सुबह 9 बजे दर्ज किया बांध का गेज,



- त्रिवेणी का गेज 3.10 मीटर दर्ज।



बांध बनने के बाद अब तक 2004, 2006 , 2014 व 2016 में हुआ पूर्ण जलभराव

पूर्ण जलभराव में जमीन स्तर से 20 मीटर ऊंचाई तक पानी भरता है। 

बांध बनने के बाद पहली बार सूखा 2010 में

2010 में बांध सूखने के दौरान बांध का गेज 298 .6 7 आर एल मीटर का था गेज।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.