ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी में गैंग रेप...दो सगी बहनों को 4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार - हैवानियत

जयपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर चार युवकों ने दो सगी बहनों के साथ गैंग रेप (Gang Rape) की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, उन लोगों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. फिलहाल, दोनों बहनों की शिकायत पर प्रताप नगर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

jaipur latest news  gang rape with two sisters in Jaipur  gang rape with two sisters  gang rape in jaipur  crime news  जयपुर में गैंग रेप  दो सगी बहनों के साथ गैंग रेप  राजस्थान में गैंग रेप  क्राइम इन राजस्थान  हैवानियत  हवस का शिकार
4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 3:58 PM IST

जयपुर. प्रताप नगर थाना इलाके में दो सगी बहनों के साथ चार युवकों ने गैंग रेप किया. इस संबंध में पीड़ित बहनों ने प्रताप नगर थाने में अगवा कर गैंग रेप करने का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, 1 जून को दो युवक दोनों सगी बहनों को बाइक पर बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले गए. जहां पर दो अन्य युवक भी पहले से मौजूद थे. उसके बाद युवकों ने दोनों सगी बहनों के साथ मारपीट की और गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया.

गैंग रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़ित सगी बहनों को घटनाक्रम के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद आरोपी युवक पीड़ित बहनों को प्रताप नगर बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित बहनों ने घर पहुंच परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और प्रतापनगर थाने पहुंच मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच करना शुरू कर दिया है और फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग बच्ची के साथ बहला-फुसलाकर गैंग रेप, मामला दर्ज

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म

राजधानी के करधनी थाना इलाके में जबरन घर में घुसकर एक महिला से दुष्कर्म करने का प्रकरण सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति, जो कि शराब पीने का आदी है. वह शराब के नशे में जबरन पीड़िता के घर में घुस आया. उस वक्त घर पर पीड़िता का पति भी मौजूद नहीं था.

यह भी पढ़ें: सलाखों के पीछे सजा काट रही हत्यारी मां का खुलासा, जेठ सहित अन्य लोगों पर गैंग रेप का आरोप

ऐसे में शराब के नशे में आरोपी ने महिला से मारपीट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. वहीं प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

जयपुर. प्रताप नगर थाना इलाके में दो सगी बहनों के साथ चार युवकों ने गैंग रेप किया. इस संबंध में पीड़ित बहनों ने प्रताप नगर थाने में अगवा कर गैंग रेप करने का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है, 1 जून को दो युवक दोनों सगी बहनों को बाइक पर बैठाकर एक सुनसान जगह पर ले गए. जहां पर दो अन्य युवक भी पहले से मौजूद थे. उसके बाद युवकों ने दोनों सगी बहनों के साथ मारपीट की और गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया.

गैंग रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने पीड़ित सगी बहनों को घटनाक्रम के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद आरोपी युवक पीड़ित बहनों को प्रताप नगर बस स्टैंड के पास छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित बहनों ने घर पहुंच परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और प्रतापनगर थाने पहुंच मुकदमा दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्जकर जांच करना शुरू कर दिया है और फरार चल रहे आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें: नाबालिग बच्ची के साथ बहला-फुसलाकर गैंग रेप, मामला दर्ज

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म

राजधानी के करधनी थाना इलाके में जबरन घर में घुसकर एक महिला से दुष्कर्म करने का प्रकरण सामने आया है. इसे लेकर पीड़ित महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उनके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति, जो कि शराब पीने का आदी है. वह शराब के नशे में जबरन पीड़िता के घर में घुस आया. उस वक्त घर पर पीड़िता का पति भी मौजूद नहीं था.

यह भी पढ़ें: सलाखों के पीछे सजा काट रही हत्यारी मां का खुलासा, जेठ सहित अन्य लोगों पर गैंग रेप का आरोप

ऐसे में शराब के नशे में आरोपी ने महिला से मारपीट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है. वहीं प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.