जयपुर. जयपुर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत हाईवे पर टैंकरों के चालकों से रास्ते में चुराया जा रहा केमिकल बरामद किया है. इसके साथ ही इस काम को अंजाम देने वाले 6 से अधिक बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने गोदाम से गैंग धारा चुराया गया 60 हजार लीटर कास्टिक सोडा और 25 हजार लीटर हाइड्रोजन पराक्साइड बरामद की. इसके साथ ही केमिकल चुराने के लिए जिन उपकरणों का प्रयोग गैंग के सदस्यों की ओर से किया जाता है, उन्हें भी जब्त किया गया है. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में गैंग के सरगना कानाराम सहित गोपीराम, दुर्गाचंद, योगराज, कमलप्रीत और शिव कुमार को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं- अजमेर: दरगाह थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 18 गिरफ्तार ,15 हजार 500 रुपये जुए की राशि जब्त
गैंग के सरगना कानाराम ने पूछताछ में यह बात कबूली है कि वह पिछले 4 साल से गोदाम बना कर टैंकर में से कास्टिक सोडा और हाइड्रोजन पराक्साइड चुरा कर अपने गोदाम में बनाए गए टैंक में खाली करवा रहा है. टैंकर में से निकाले गए केमिकल के स्थान पर उतना ही पानी मिलाकर टैंकर को आगे भेज रहा है. आरोपी कानाराम टैंकर चालकों से 200 लीटर कास्टिक सोडा 2 हजार रुपए में खरीद कर उसे आगे दुगने दाम पर बेच देता। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 2 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है. गैंग के सदस्य चुराए गए केमिकल को किन-किन लोगों को बेचा करते हैं. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.