ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़ी हाईवे पर खड़े टैंकरों से CHEMICAL चुराने वाली गैंग

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने विश्वकर्मा थाना इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईवे पर टैंकरों से केमिकल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने इस कार्य में लिप्त 6 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 60 हजार लीटर कास्टिक सोडा और 25 हजार लीटर हाइड्रोजन पराक्साइड बरामद किया गया है.

jaipur crime branch news, jaipur news, जयपुर न्यूज, जयपुर पुलिस कार्रवाई, jaipur police latest news
jaipur crime branch news, jaipur news, जयपुर न्यूज, जयपुर पुलिस कार्रवाई, jaipur police latest news
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 8:21 PM IST

जयपुर. जयपुर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत हाईवे पर टैंकरों के चालकों से रास्ते में चुराया जा रहा केमिकल बरामद किया है. इसके साथ ही इस काम को अंजाम देने वाले 6 से अधिक बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.

हाईवे पर टैंकरों से कैमिकल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

पुलिस ने गोदाम से गैंग धारा चुराया गया 60 हजार लीटर कास्टिक सोडा और 25 हजार लीटर हाइड्रोजन पराक्साइड बरामद की. इसके साथ ही केमिकल चुराने के लिए जिन उपकरणों का प्रयोग गैंग के सदस्यों की ओर से किया जाता है, उन्हें भी जब्त किया गया है. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में गैंग के सरगना कानाराम सहित गोपीराम, दुर्गाचंद, योगराज, कमलप्रीत और शिव कुमार को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढे़ं- अजमेर: दरगाह थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 18 गिरफ्तार ,15 हजार 500 रुपये जुए की राशि जब्त

गैंग के सरगना कानाराम ने पूछताछ में यह बात कबूली है कि वह पिछले 4 साल से गोदाम बना कर टैंकर में से कास्टिक सोडा और हाइड्रोजन पराक्साइड चुरा कर अपने गोदाम में बनाए गए टैंक में खाली करवा रहा है. टैंकर में से निकाले गए केमिकल के स्थान पर उतना ही पानी मिलाकर टैंकर को आगे भेज रहा है. आरोपी कानाराम टैंकर चालकों से 200 लीटर कास्टिक सोडा 2 हजार रुपए में खरीद कर उसे आगे दुगने दाम पर बेच देता। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 2 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है. गैंग के सदस्य चुराए गए केमिकल को किन-किन लोगों को बेचा करते हैं. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

जयपुर. जयपुर पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत हाईवे पर टैंकरों के चालकों से रास्ते में चुराया जा रहा केमिकल बरामद किया है. इसके साथ ही इस काम को अंजाम देने वाले 6 से अधिक बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.

हाईवे पर टैंकरों से कैमिकल चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश

पुलिस ने गोदाम से गैंग धारा चुराया गया 60 हजार लीटर कास्टिक सोडा और 25 हजार लीटर हाइड्रोजन पराक्साइड बरामद की. इसके साथ ही केमिकल चुराने के लिए जिन उपकरणों का प्रयोग गैंग के सदस्यों की ओर से किया जाता है, उन्हें भी जब्त किया गया है. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में गैंग के सरगना कानाराम सहित गोपीराम, दुर्गाचंद, योगराज, कमलप्रीत और शिव कुमार को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढे़ं- अजमेर: दरगाह थाना क्षेत्र में जुआ खेलते 18 गिरफ्तार ,15 हजार 500 रुपये जुए की राशि जब्त

गैंग के सरगना कानाराम ने पूछताछ में यह बात कबूली है कि वह पिछले 4 साल से गोदाम बना कर टैंकर में से कास्टिक सोडा और हाइड्रोजन पराक्साइड चुरा कर अपने गोदाम में बनाए गए टैंक में खाली करवा रहा है. टैंकर में से निकाले गए केमिकल के स्थान पर उतना ही पानी मिलाकर टैंकर को आगे भेज रहा है. आरोपी कानाराम टैंकर चालकों से 200 लीटर कास्टिक सोडा 2 हजार रुपए में खरीद कर उसे आगे दुगने दाम पर बेच देता। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 2 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है. गैंग के सदस्य चुराए गए केमिकल को किन-किन लोगों को बेचा करते हैं. इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Intro:जयपुर
एंकर- जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने विश्वकर्मा थाना इलाके में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईवे पर टैंकरों से केमिकल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी की हाईवे पर टैंकरों के चालकों से मिलीभगत करते हुए बीच रास्ते में केमिकल चुराया जा रहा है। जिस पर क्राइम ब्रांच टीम ने सूचना इकट्ठा करते हुए विश्वकर्मा में दबिश देकर भारी मात्रा में टैंकरों से चुराया गया केमिकल बरामद किया और साथ ही टैंकर चालक और गोदाम मालिक सहित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया।


Body:वीओ- पुलिस ने गोदाम से गैंग धारा चुराया गया 60 हजार लीटर कास्टिक सोडा और 25 हजार लीटर हाइड्रोजन पराक्साइड बरामद की। इसके साथ ही केमिकल चुराने के लिए जिन उपकरणों का प्रयोग गैंग के सदस्यों के द्वारा किया जाता है उन्हें भी ज़ब्त किया गया है। पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में गैंग के सरगना कानाराम सहित गोपीराम, दुर्गाचंद, योगराज, कमलप्रीत और शिव कुमार को गिरफ्तार किया है। गैंग के सरगना कानाराम ने पूछताछ में यह बात कबूली है कि वह पिछले 4 साल से गोदाम बना कर टैंकर में से कास्टिक सोडा और हाइड्रोजन पराक्साइड चुरा कर अपने गोदाम में बनाए गए टैंक में खाली करवा रहा है। टैंकर में से निकाले गए केमिकल के स्थान पर उतना ही पानी मिलाकर टैंकर को आगे भेज रहा है। आरोपी कानाराम टैंकर चालकों से 200 लीटर कास्टिक सोडा 2 हजार रुपए में खरीद कर उसे आगे दुगने दाम पर बेच देता। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 2 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की है। गैंग के सदस्य चुराए गए केमिकल को किन-किन लोगों को बेचा करते हैं इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

बाइट- अशोक गुप्ता, एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम- जयपुर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.