जयपुर. देश की 5 विधानसभाओं में आए नतीजों के बाद पंजाब के चुनाव परिणाम की चर्चा भी देश की निगाहों में है. राजस्थान के लिहाज से पंजाब चुनाव की बात की जाए, तो यह इसलिए भी खास हो जाता है कि यहां पर इंडियन नेशनल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्शन इंचार्ज के रूप में प्रदेश के नेताओं का चुनाव किया था.
कांग्रेस की तरफ से पंजाब में चुनावी बागडोर हरीश चौधरी ने संभाली, तो भारतीय जनता पार्टी की तरफ से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat on Election Results 2022) ने कमान को संभाला. दोनों ही दल इस चुनाव में अपेक्षा अनुरूप नतीजे हासिल नहीं कर सके. लिहाजा यह माना जा रहा है कि चुनावी प्रदर्शन में शेखावत और चौधरी फिसड्डी साबित हुए हैं.
मजबूती से वापसी करेगी कांग्रेस : हरीश चौधरी
पूर्व मंत्री और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी (Harish Choudhary on Election Results 2022) ने चुनावी नतीजों के बाद अपने ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज साझा किया. उन्होंने इन चुनाव परिणामों को स्वीकार करने के साथ ही कड़े परिश्रम के लिए पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि वे जल्द चुनावी नतीजों में हार के कारण का पता लगाएंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि कांग्रेस पंजाब में मजबूत और सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार होगी.
कार्यकर्ताओं का आभार : शेखावत
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat on Election Results 2022) ने भी पंजाब विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद ट्वीट करके पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से पंजाब के भाजपा कार्यकर्ताओं का आभारी हूं, जिन्होंने पार्टी का संदेश जनता तक पहुंचाया. साथ ही शेखावत ने कहा कि पंजाब की जनता को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भागीदारी निभाने के लिए साधुवाद देता हूं.