जयपुर. राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में एक कपड़ा व्यापारी को यूएसए (USA) में कपड़ों का व्यापार करने का झांसा देकर 2.50 करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित व्यापारी अंकित सक्सेना ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में जिक्र किया गया है कि वर्ष 2014 में उसकी मुलाकात अमित कुमार बंसल से हुई, जिसने अंकित को खुद का यूएसए (USA) में कपड़ों का इंपोर्ट का व्यापार होना बताया. साथ ही अंकित को यूएसए में कपड़ों का व्यापार करने के लिए कहा. जिसपर अंकित यूएसए में कपड़ों का व्यापार करने के लिए तैयार हो गया और फिर उसने अमित के कहने पर 2014 से लेकर 2018 तक यूएसए में कपड़े इंपोर्ट करने का काम किया.
ठग ने अमेरिका से रुपए आने पर भुगतान करने का दिया झांसा
पीड़ित व्यापारी अंकित ने अमित के साथ मिलकर व्यापार करते हुए यूएसए में जो कपड़े इंपोर्ट किए उसके 2.50 करोड़ रुपए बकाया हो गए. जब अंकित ने बकाया राशि चुकाने के लिए कहा तो ठग ने अमेरिका से रुपए आने पर सारा हिसाब क्लियर करने का आश्वासन दिया. काफी समय बीतने के बाद भी जब बकाया का भुगतान नहीं किया गया तो पीड़ित ने अमित से भुगतान को लेकर बातचीत की, जिस पर अमित ने खुद का एक प्लॉट गिरवी रखकर लोन लेने और उससे प्राप्त होने वाले रुपयों से अंकित का बकाया चुकाने का आश्वासन दिया.
प्लॉट को गिरवी रखने के बाद भी अमित ने अंकित के बकाया का हिसाब नहीं किया. वहीं, अंकित द्वारा लगातार राशि मांगे जाने पर 28 सितंबर को अमित ने बकाया राशि का भुगतान करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद अंकित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.