जयपुर. शहर के झोटवाड़ा थाना इलाके में बदमाशों की ओर से बैंक से 2 लाख रुपए लेकर बाहर निकले एक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया गया. उसे 2 लाख के बदले में 4 लाख रुपए देने का लालच दिया. बदमाशों के झांसे में आकर व्यक्ति ने उन्हें 2 लाख रुपए दे दिए और फिर बदमाश पीड़ित व्यक्ति को कागज की गड्डियां थमा कर मौके से फरार हो गए.
ठगी को लेकर पीड़ित व्यक्ति की ओर से झोटवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया है. प्रकरण की जांच कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम वेस्ट की ओर से की जा रही है.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि झोटवाड़ा थाना इलाके में स्थित पीएनबी बैंक से एफडी के 2 लाख रुपए लेकर जुगल किशोर बाहर निकले, तभी बैंक के बाहर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन्हें 4 लाख रुपए देने का लालच दिया. ठगों ने पीड़ित को यह कहा कि उनका किसी भी बैंक में खाता नहीं है और उनके पास बैग में 4 लाख रुपए हैं. यदि पीड़ित उन्हें 2 लाख रुपए दे देगा, तो वह उसे 4 लाख रुपए दे देंगे.
बदमाशों के झांसे में आकर पीड़ित ने उन्हें 2 लाख रुपए दे दिए और बदमाशों का बैग लेकर अपने घर आ गया. घर आकर जब पीड़ित ने बैग खोला तो देखा कि बैग में कागज की गड्डियां भरी हुई है, जिनमें ऊपर और नीचे असली नोट लगाए गए हैं. ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है. घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है.