ETV Bharat / city

जयपुरः रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दे 12 लाख रुपए की ठगी

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:28 AM IST

राजधानी में ठगों की ओर से बेरोजगार युवकों को लगातार अपनी ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की जा रही है. राजधानी में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के 2 मामले सामने आए हैं. जिसमें ठगी का पहला मामला जालूपुरा थाने में सामने आया है, जहां पर पीड़ित को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 12 लाख रुपए की ठगी की गई है. वहीं, दूसरे मामले में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ही 7.5 लाख रुपए ठग लिए.

Fraud in the name of getting a government job
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

जयपुर. राजधानी में ठगों की ओर से बेरोजगार युवकों को लगातार अपनी ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की जा रही है. राजधानी में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के 2 मामले सामने आए हैं. जिसमें ठगी का पहला मामला जालूपुरा थाने में सामने आया है, जहां पर पीड़ित को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 12 लाख रुपए की ठगी की गई है. ठगी के इस संबंध में पीड़ित जावेद खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि बारां निवासी प्रेम प्रकाश और धर्मराज सुमन ने उसे रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने का झांसा दिया.

बताया जा रहा है कि दोनों ही ठगों ने अनेक केंद्रीय मंत्रियों से और रेलवे के आला अधिकारियों से अपनी जान पहचान होने की बात कहकर पीड़ित को रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने का हवाला दिया. इसके साथ ही ठगों ने पीड़ित से 12 लाख रुपए हड़प कर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया और फरार हो गए. ठगी का पता चलने पर पीड़ित की ओर से जालूपुरा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है, फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर ठगों की तलाश में जुट गई है.

स्टोर कीपर की नौकरी लगाने का झांसा दे 7.50 लाख रुपए की ठगी

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का दूसरा प्रकरण राजधानी की सिंधी कैंप थाने में दर्ज किया गया है. ठगी को लेकर कांति नगर निवासी संदीप कुमार ने अजय सिंह राठौड़ नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि वह गत वर्ष भादरा में अपने मामा के पास गया था जहां उसकी मुलाकात अजय सिंह राठौर नाम के व्यक्ति से हुई.

अजय ने पीड़ित को सरकारी विभाग में स्टोर कीपर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपए ठग लिए. आरोपी की ओर से बकायदा पीड़ित का रिटेन टेस्ट करवाया गया और उसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी कराया गया, इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया और कोरोना व लॉकडाउन का झांसा देकर जॉइनिंग डेट को लेकर पीड़ित को घुमाता रहा. वर्ष 2021 में गतिविधियां सामान्य होने पर जब पीड़ित ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने नौकरी लगाने से इंकार कर दिया और रुपए लौटाने से भी मना कर दिया, जिसके बाद पीड़ित की ओर से सिंधी कैंप थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया, फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी में ठगों की ओर से बेरोजगार युवकों को लगातार अपनी ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की जा रही है. राजधानी में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी करने के 2 मामले सामने आए हैं. जिसमें ठगी का पहला मामला जालूपुरा थाने में सामने आया है, जहां पर पीड़ित को रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 12 लाख रुपए की ठगी की गई है. ठगी के इस संबंध में पीड़ित जावेद खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि बारां निवासी प्रेम प्रकाश और धर्मराज सुमन ने उसे रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने का झांसा दिया.

बताया जा रहा है कि दोनों ही ठगों ने अनेक केंद्रीय मंत्रियों से और रेलवे के आला अधिकारियों से अपनी जान पहचान होने की बात कहकर पीड़ित को रेलवे में टीसी की नौकरी लगाने का हवाला दिया. इसके साथ ही ठगों ने पीड़ित से 12 लाख रुपए हड़प कर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया और फरार हो गए. ठगी का पता चलने पर पीड़ित की ओर से जालूपुरा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया है, फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर ठगों की तलाश में जुट गई है.

स्टोर कीपर की नौकरी लगाने का झांसा दे 7.50 लाख रुपए की ठगी

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने का दूसरा प्रकरण राजधानी की सिंधी कैंप थाने में दर्ज किया गया है. ठगी को लेकर कांति नगर निवासी संदीप कुमार ने अजय सिंह राठौड़ नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि वह गत वर्ष भादरा में अपने मामा के पास गया था जहां उसकी मुलाकात अजय सिंह राठौर नाम के व्यक्ति से हुई.

अजय ने पीड़ित को सरकारी विभाग में स्टोर कीपर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपए ठग लिए. आरोपी की ओर से बकायदा पीड़ित का रिटेन टेस्ट करवाया गया और उसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट भी कराया गया, इसके बाद आरोपी ने पीड़ित को एक फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया और कोरोना व लॉकडाउन का झांसा देकर जॉइनिंग डेट को लेकर पीड़ित को घुमाता रहा. वर्ष 2021 में गतिविधियां सामान्य होने पर जब पीड़ित ने आरोपी से संपर्क किया तो उसने नौकरी लगाने से इंकार कर दिया और रुपए लौटाने से भी मना कर दिया, जिसके बाद पीड़ित की ओर से सिंधी कैंप थाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया, फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.