जयपुर. राजधानी में रविवार को नगर निगम की गाड़ियों से बड़ी का बास इलाके में मांस के टुकड़े और कचरा रास्ते में बिखर गया. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हुआ. लोगों ने सड़क पर उतरकर नगर निगम के खिलाफ विरोध जताया. काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और नगर निगम की गाड़ियों को भी उस रास्ते से जाने से रोक दिया गया. वहीं लोगों ने रास्ता जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे.
लोगों का आक्रोश तेज होता हुआ देखकर आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करने का प्रयास किया गया. साथ ही नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस और नगर निगम के कर्मचारियों ने लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया. वहीं लोगों से समझाइश कर रास्ते को साफ करवाने का आश्वासन भी दिया और भविष्य में कचरे से भरी गाड़ियों के पीछे नगर निगम का वाहन सफाई करेगा.
पढ़ेंः जयपुर के दूदू में Dry day के दिन भी खुलेआम बिक रही शराब, प्रशासन बेखब
मौके पर ही नगर निगम के कर्मचारियों को लगवा कर कचरा और मांस के टुकड़े सड़क से साफ किया गया. जिसके बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों नगर निगम के कचरा वाहन इस रास्ते से गुजरते हैं और आए दिन ही कचरे के साथ मांस के टुकड़े भी रास्ते में बिखेर जाते हैं. जिसकी बदबू से स्थानीय लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है.
कई बार नगर निगम को भी शिकायतें की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, ना ही कोई समाधान हो पाता है. आसपास में मंदिर और धार्मिक स्थल भी है, यहां पर आने वाले भक्तों को भी इस बदबू का सामना करना पड़ता है. सड़क पर मांस के टुकड़े और कचरे की गंदगी पड़ी रहती है जिससे लोगों का सड़क पर निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
पढ़ेंः चाकसू-दौसा हाईवे पर यातायात बाधित, पानी के तेज बहाव में बही बाइक
बता दें कि जयपुर के आमेर इलाके में नगर निगम की ओर से मथुरादासपुरा कचरा डिपो बनाया गया है. पूरे जयपुर शहर का कचरा मथुरादासपुरा कचरा डिपो में पहुंचता है. शहर के सभी इलाकों से अस्पतालों का बायो वेस्ट, बकरा मंडियों से मांस का स्क्रैप और शहर का सारा कचरा नगर निगम की गाड़ियों से मथुरादासपुरा कचरा डिपो में खाली होता है.