ETV Bharat / city

अजय यादव हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार, आरोपी ने रेकी कर दी थी जानकारी

अजय यादव हत्याकांड में जयपुर पुलिस ने चौथे आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मामले में आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ पवन यादव, जयराज सिंह और जयसिंह यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

अजय यादव हत्याकांड,  चौथा आरोपी गिरफ्तार, ajay yadav murder case  ,Fourth accused arrested
अजय यादव हत्याकांड में चौथा आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:19 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के बनीपार्क थाना इलाके में 21 सितंबर को हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अजय यादव हत्याकांड में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. बनीपार्क थाना पुलिस ने आज अजय यादव हत्याकांड में चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अजय यादव की रेकी कर सटीक जानकारी देने वाले आरोपी राजेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हत्या के मामले में आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ पवन यादव, जयराज सिंह और जयसिंह यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर अजय यादव की हत्या के षडयंत्र में शामिल रहे आरोपियों को चिन्हित किया गया. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक 21 सितंबर को दोपहर में बनी पार्क थाना इलाके में चाय की थड़ी पर चाय पीने आए अजय यादव पर फायरिंग की गई थी.

पढ़ें. कोटा नारकोटिक्स की बेगूं में बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रुपये मूल्य की अफीम पकड़ी

अजय यादव अपनी गाड़ी से उतरकर भागने लगा तो बदमाशों ने उसका पीछा करके गोली मार दी और सिर पर बड़े पत्थर से गंभीर चोट पहुंचाकर कुचल दिया. घटना में अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद चारो आरोपी एक्टिवा स्कूटी पर बैठकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने अजय यादव की हत्या के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन के मुताबिक अजय यादव की हत्या के बाद उसकी हत्या के षड्यंत्र में शामिल और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार हरियाणा में दबिश दे रही थी. इसी दौरान जांच पड़ताल करते हुए मुख्य षड्यंत्रकारी प्रदीप यादव और उसके साथियों के साथ मिलकर अजय यादव की हत्या की साजिश में शामिल करने और साजिश के तहत हत्या करके फरार हुए वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू और मुकेश यादव के कहने पर अजय यादव की रेकी कर स्थान चिन्हित कर बताने वाले आरोपी राजेंद्र यादव को आज गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजेंद्र यादव वारदात के मुख्य आरोपी मुकेश यादव का जीजा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के बनीपार्क थाना इलाके में 21 सितंबर को हिस्ट्रीशीटर अजय यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अजय यादव हत्याकांड में पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. बनीपार्क थाना पुलिस ने आज अजय यादव हत्याकांड में चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. अजय यादव की रेकी कर सटीक जानकारी देने वाले आरोपी राजेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

हत्या के मामले में आरोपी प्रवीण कुमार उर्फ पवन यादव, जयराज सिंह और जयसिंह यादव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर अजय यादव की हत्या के षडयंत्र में शामिल रहे आरोपियों को चिन्हित किया गया. डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के मुताबिक 21 सितंबर को दोपहर में बनी पार्क थाना इलाके में चाय की थड़ी पर चाय पीने आए अजय यादव पर फायरिंग की गई थी.

पढ़ें. कोटा नारकोटिक्स की बेगूं में बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रुपये मूल्य की अफीम पकड़ी

अजय यादव अपनी गाड़ी से उतरकर भागने लगा तो बदमाशों ने उसका पीछा करके गोली मार दी और सिर पर बड़े पत्थर से गंभीर चोट पहुंचाकर कुचल दिया. घटना में अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद चारो आरोपी एक्टिवा स्कूटी पर बैठकर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने अजय यादव की हत्या के मामले में अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन के मुताबिक अजय यादव की हत्या के बाद उसकी हत्या के षड्यंत्र में शामिल और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार हरियाणा में दबिश दे रही थी. इसी दौरान जांच पड़ताल करते हुए मुख्य षड्यंत्रकारी प्रदीप यादव और उसके साथियों के साथ मिलकर अजय यादव की हत्या की साजिश में शामिल करने और साजिश के तहत हत्या करके फरार हुए वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू और मुकेश यादव के कहने पर अजय यादव की रेकी कर स्थान चिन्हित कर बताने वाले आरोपी राजेंद्र यादव को आज गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजेंद्र यादव वारदात के मुख्य आरोपी मुकेश यादव का जीजा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.