जयपुर. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे चार सटोरियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया है. साथ ही सट्टा खिलाने में प्रयुक्त लैपटॉप, मोबाइल, लाइन बॉक्स सहित अन्य सामान बरामद किया है.
बता दें, पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली, सुभाष नगर शॉपिंग सेंटर स्थित चौथी मंजिल के फ्लैट में आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सट्टा लगा रहे संजीव वैष्णव, भैराराम, सुरेंद्र सिंह और कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एलईडी टीवी, सेट टॉप बॉक्स और करोड़ों रुपए के हिसाब-किताब का रजिस्टर व अन्य सामान बरामद किया है.
यह भी पढ़ें: Betting In Cricket: सट्टे पर छापेमारी के दौरान 5 लोग गिरफ्तार, 74 हजार सहित अन्य सामान जब्त
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी लाइन बॉक्स के माध्यम से अलग-अलग शहरों में लाइन देकर लोगों को सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें सट्टे के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का भी खुलासा होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: बेटी की डोली से पहले उठी पिता की अर्थी, 26 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
कोरोना से महिला कांस्टेबल का निधन
कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण की चपेट में अब पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की भर्ती और पदोन्नति शाखा में पदस्थापित महिला कांस्टेबल संतरा की कोरोना के चलते मौत हो गई. कोरोना के चलते तबियत बिगड़ने पर संतरा को कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान संतरा की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: धौलपुर: कपड़ा व्यापारी ने निगरानी दल को बनाया बंधक, मारपीट कर आधे घंटे बाद छोड़ा
वहीं वर्तमान में 70 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हैं. साथ ही शुक्रवार को शास्त्री नगर स्थित राजस्थान पुलिस एकेडमी में भी 34 पुलिसकर्मी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. साथ ही जयपुर सेंट्रल जेल में भी कैदी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. वर्तमान में एक दर्जन से अधिक कैदी कोरोना से संक्रमित हैं.