जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बनने वाले प्रस्तावित डिजिटल म्यूजियम की आधारशिला आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रखी जा सकती हैं. जिसे लेकर डॉ. सीपी जोशी ने बताया कि हाल ही में पेश किए गए प्रदेश के बजट में डिजिटल म्यूजियम के लिए 10 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है.
जोशी ने कहा कि हम चाहते हैं कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर इस म्यूजियम की आधारशिला रखी जाए जिससे इस पर काम शुरू हो सके. जोशी के अनुसार इस संबंध में मुख्यमंत्री से आग्रह भी किया जाएगा. अब तक विधानसभा में आने वाले दर्शक केवल विधानसभा भवन को ही निहारते थे लेकिन इसके पीछे का इतिहास क्या है इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को होती थी.
पढ़ें- राजस्थान में थमा बारिश का दौर, कई इलाके रह गए बिन पानी के
लेकिन यहां बनने वाले डिजिटल म्यूजियम में राजस्थान विधानसभा के संपूर्ण इतिहास की जानकारी होगी. साथ ही 1947 से अब तक राजस्थान का विकास किस तरह हुआ इसकी भी जानकारी इस म्यूजियम में डिजिटल माध्यम से दी जाएगी. विधानसभा स्पीकर के रुप में डॉक्टर सीपी जोशी की ये अनोखी पहल है. डिजिटल म्यूजियम बनने के बाद लोगों को राजस्थान विधानसभा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिल पाएगी.