जयपुर. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बुधवार को राजधानी जयपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे. जयपुर की एक रिसोर्ट में कांग्रेस नेता जेपी नगर के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने कमलनाथ जयपुर आए थे. विवाह समारोह में कमलनाथ से मुलाकात करने राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट भी रिसॉर्ट में पहुंचे.
इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि वैसे तो वह आज एक शादी समारोह में आए हैं, किसी राजनीतिक कार्यक्रम में नहीं. लेकिन किसानों को लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी देश की राजनीति गरम है क्योंकि आज हमारे देश में किसान आंदोलन चल रहा है. हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि क्षेत्र पर आधारित है. जब कृषि क्षेत्र तकलीफ ओर आर्थिक कमजोरी में है तो हमारी अर्थव्यवस्था नहीं बन सकती है.
पढ़ें- कांग्रेस के डीएनए में है बांटना और तुष्टीकरण : गजेंद्र सिंह शेखावत
कमलनाथ ने केंद्र सरकार से इस पर ध्यान देकर इसका कोई हल निकालने की अपील की है. कमलनाथ को एयरपोर्ट पर रिसीव करने कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज पहुंचे तो वहीं रिसोर्ट में सचिन पायलट ने उनसे मुलाकात की. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के उपचुनाव में सचिन पायलट कमलनाथ के बुलावे पर ही प्रचार करने गए थे और जहां सचिन पायलट ने प्रचार किया था उन सीटों पर कांग्रेस को जीत भी मिली थी.