जयपुर. राजस्थान में सचिन पायलट कैंप के विधायक और पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के परिवार की आंतरिक कलह बाहर आ गई है. विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अपने पिता पर मां के साथ हिंसा करने का और अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन अब अनिरुद्ध ने ट्वीट डिलीट कर दिया है.
कभी अपने पिता के साए के साथ हर पल खड़े रहने वाले अनिरुद्ध ने ट्वीट कर लिखा कि उनकी पिता विश्वेंद्र सिंह से पिछले 6 सप्ताह से मुलाकात नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने पिता विश्वेंद्र सिंह पर उनकी मां के खिलाफ हिंसा करने, कर्ज लेने और शराब पीने की आदत के आरोप भी लगाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्होंने मेरे उन दोस्तों के काम धंधों को भी बर्बाद कर दिया, जो उन्हें हमेशा समर्थन करते हैं. अंत में अनिरुद्ध ने साफ किया कि ये केवल राजनीतिक सोच की बात नहीं है.
विश्वेंद्र सिंह का विवादों से पुराना नाता
बता दें कि विश्वेंद्र सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट लंबे समय से बंद है. जानकारों का मानना है कि पारिवारिक कलह के कारण ही विश्वेंद्र सिंह ने अपना अकाउंट बंद किया है. इससे पहले भी विश्वेंद्र सिंह और विवादों का आपस में गहरा रिश्ता रहा है. जब वे सरकार में मंत्री थे, उस समय भी पर्यटन विभाग को लेकर सरकार और अपने विभाग के अधिकारियों के ऊपर सवाल खड़े करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें. 'मोदी मतलब महंगाई' अभियान को नहीं मिला पूरी कांग्रेस का समर्थन, 21 में से 12 मंत्रियों ने नहीं दिया समर्थन
इसके बाद जब राजस्थान में राजनीतिक उठापटक हुई तो वे सचिन पायलट के साथ नाराज होकर दिल्ली चले गए, जिसके चलते उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा. अभी कुछ दिन पहले अचानक वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करने पहुंचे थे.